Fraud Detection: 15 हजार सैलरी, 34 करोड़ का आयकर नोटिस, जानें UP के इस सफाईकर्मी के साथ कैसे हुआ ये गड़बड़झाला?
Fraud Detection In UP: अलीगढ़ के SBI बैंक में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत इस शख्स को हर महीने 15,000 रुपये की सैलरी मिलती है, लेकिन हाल ही में उसे 34 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस मिला, जिसने अब सभी को चौंका दिया है.

Income Tax Notice: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग के नोटिसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. पहले जूस विक्रेता और फैक्ट्री कर्मचारी को करोड़ों रुपये के टैक्स नोटिस मिले थे, और अब 15,000 रुपये महीने कमाने वाले सफाई कर्मचारी करण कुमार को 34 करोड़ रुपये का आयकर नोटिस जारी हुआ है.
कैसे मिला 34 करोड़ का नोटिस?
बता दें कि करण कुमार अलीगढ़ के खैर इलाके में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में सफाईकर्मी के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को उन्हें आयकर विभाग का नोटिस मिला, जिसमें कहा गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए उन्होंने अपना आईटीआर दाखिल नहीं किया, जबकि रिकॉर्ड के अनुसार उनकी आय 33.85 करोड़ रुपये बताई गई है. इसको लेकर करण ने बताया, ''मैंने जब पहली बार नोटिस देखा तो मुझे समझ में नहीं आया. बाद में जब लोगों से सलाह ली, तो पता चला कि मेरे नाम पर 34 करोड़ रुपये की फर्जी कमाई दिखाई जा रही है.''
नोएडा की कंपनी पर शक, पैन कार्ड के दुरुपयोग का आरोप
करण ने मामले की शिकायत चंदौस पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई और दावा किया कि उनके पैन कार्ड का दुरुपयोग किया गया है. उन्होंने कहा, ''2019 में मैं नोएडा की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. वहां जॉइनिंग के समय मुझसे पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज लिए गए थे. अब मुझे शक है कि उन्हीं दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल हुआ है.''
आयकर विभाग ने क्या कहा?
बताते चले कि इस पूरे मामले पर आयकर अधिकारी नैन सिंह ने बयान दिया कि, ''हमारे सिस्टम में दर्ज पैन कार्ड डेटा में करण कुमार की आय बहुत अधिक दिखाई दे रही है, इसलिए नोटिस जारी किया गया. लेकिन अगर जांच में पैन कार्ड का दुरुपयोग साबित होता है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. यह मामला फेसलेस असेसमेंट में भेजा जाएगा.''
पहले भी आ चुके हैं ऐसे नोटिस
हालांकि, इससे पहले आगरा में एक जूस विक्रेता को 7.8 करोड़ और एक फैक्ट्री कर्मचारी को 11 करोड़ रुपये का नोटिस मिल चुका है. ऐसे मामलों के सामने आने से लोगों में पैन कार्ड फ्रॉड को लेकर चिंता बढ़ गई है.
Also Read
- Kunal Kamra case: कुणाल कामरा ने बैंकर से माफी मांगी और दिया ये बेहतरीन ऑफर, जानें क्या है पूरा मामला?
- Swara Bhasker Eid Celebration: स्वरा भास्कर ने ससुराल में मनाई ईद, बेटी के साथ शेयर की क्यूट पोज
- Waqf Amendment Bill: 'कमजोर करना, बदनाम करना, बांटना और वंचित करना': वक्फ बिल को लेकर विपक्ष का केंद्र पर चौतरफा हमला