menu-icon
India Daily

सहारनपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, ने नौ साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

कुत्तों के हमले की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, तब तक कुत्तों ने मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Terror of stray dogs in Saharanpur, mauled a nine year old child to death
Courtesy: Pinterest

सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है.

मंगलवार को इस्लामनगर गांव में खेल रहे नौ साल के बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने नोच-नोचकर मार डाला. जानते हैं पूरा मामला क्या है.

खेत में खेलने गया था बच्चा

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को जानकारी देते हुए बताया कि इस्लामनगर गांव के निवासी मदन कश्यप का बेटा, पुरूषोत्तम कश्यप (9), खेलने के लिए खेतों में गया था. इसी दौरान वहां मौजूद आवारा कुत्तों के एक समूह ने उस पर अचानक हमला कर दिया.

बच्चे को नहीं बचा पाए ग्रामीण

कुत्तों के हमले की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचते, तब तक कुत्तों ने मासूम को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन से कार्रवाई की मांग

इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या का समाधान निकालने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. 

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नगर निगम से इलाके में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठाने की अपील की है.