सहारनपुर में लेंटर ढहने से मलबे में दबकर दो मजदूरों की मौत, चार घायल

सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें एक निर्माणाधीन लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य मजदूर घायल हो गए.

Saharanpur Lintel Collapsed: सहारनपुर जिले के सरसावा थाना क्षेत्र में एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें एक निर्माणाधीन लेंटर गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य मजदूर घायल हो गए. यह घटना शुक्रवार को ढिक्का कला गांव में हुई. पुलिस ने घटना की जानकारी दी और मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि ढिक्का कला निवासी जलील अपने पुराने मकान का लेंटर ऊंचा करवा रहा था. शुक्रवार को इस निर्माण कार्य में लगभग 12 मजदूर काम कर रहे थे. जब लेंटर को ऊंचा उठाया जा रहा था, तभी अचानक पुरानी दीवार गिर गई और छह मजदूर मलबे में दब गए. इस दौरान दो मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

घायलों को अस्पताल भेजा गया: 

घायलों और अन्य मजदूरों ने मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें तुरंत प्राइमरी हेल्थ सेंटरभेजा. वहां चिकित्सकों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान शहजाद (28) और राजेन्द्र (23) के रूप में की गई.

पुलिस कर रही है जांच:

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है. इस हादसे के कारण क्षेत्र में शोक की लहर है और सभी लोग इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की मांग कर रहे हैं.