Saharanpur Crime: 'श्याम' नाम सुनते ही धधका BJP नेता का गुस्सा, पत्नी को गोली मारी, 3 बच्चों को छत से फेंका

BJP Leader Crime: सहारनपुर में बीजेपी जिला कार्यसमिति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी और तीन बच्चों पर गोली चला दी, जिससे तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Imran Khan claims
Social Media

Saharanpur Crime: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य योगेश रोहिला ने अपने ही परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें उनके तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, योगेश रोहिला को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, जिस वजह से वह मानसिक तनाव में था. इसी शक ने उसे इतना बड़ा कदम उठाने के लिए उकसाया. घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी और बताया कि उसने अपनी पत्नी और बच्चों को गोली मार दी है.

तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, पत्नी की हालत नाजुक

बता इस हमले में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पत्नी नेहा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, जांच जारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल बरामद कर ली है और आरोपी योगेश रोहिला को हिरासत में ले लिया है.

India Daily