Ruckus in Maha Kumbh Special train: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के गुरु गोरखनाथ धाम रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात कुंभ विशेष ट्रेन में गेट न खुलने से नाराज यात्रियों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की. यह घटना शनिवार और रविवार की दरमियानी रात करीब सवा एक बजे की है, जब लखनऊ से प्रयागराज जा रही ट्रेन में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन के गेट अंदर से बंद होने के कारण प्लेटफार्म पर खड़े लगभग 300 यात्री अंदर नहीं जा सके। श्रद्धालुओं ने ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन अंदर मौजूद यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला, जिससे भीड़ में आक्रोश फैल गया, नाराज यात्रियों ने दो बोगियों की लगभग एक दर्जन खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए.
तोड़फोड़ और हंगामे का मंजर
घटना के दौरान स्थिति इतनी बेकाबू हो गई कि लोगों ने ट्रेन के कोचों पर पथराव भी किया. इसके कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के मुताबिक, घटना के समय भीड़ इतनी अधिक थी कि हालात को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया.
जीआरपी की कार्रवाई
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित सिंह ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. उन्होंने कहा, "मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है."
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
जीआरपी लखनऊ के पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि घटना के बाद से स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा, "जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है."
यात्रियों में नाराजगी, रेलवे पर सवाल
इस घटना के बाद यात्रियों में रेलवे की व्यवस्था को लेकर गहरा आक्रोश देखने को मिला. श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि कुंभ के दौरान ऐसी भीड़भाड़ की संभावना पहले से ही थी, लेकिन रेलवे ने इसके लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए.