बनारस रेल इंजन कारखाने के मुख्य पूर्वी गेट को तोड़कर बनाए गए रास्ते को शनिवार को बंद कर दिया गया. इसके विरोध में स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं, ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने बल का प्रयोग करते हुए प्रदर्शन को रोका.
खबर थी कि स्थानीय लोगों ने बनारस रेल इंजन कारखाने के मुख्य पूर्वी गेट को तोड़कर आने-जाने का रास्ता बना लिया था, जिसे शनिवार को प्रशासन ने बंद करा दिया.
क्या था पूरा मामला?
दरअसल, बनारस रेल इंजन कारखाने के मुख्य पूर्वी गेट को किसी स्थानीय व्यक्ति ने तोड़कर आने-जाने का रास्ता बना दिया था। इस दौरान स्थानीय लोग उसका प्रयोग आवागमन के लिए करने लग गए थे। कुछ लोगों ने इस जमीन पर अतिक्रमण भी शुरू कर दिया था। मुख्य गेट के पास अवैध पार्किंग भी की जा रही थी, जिससे रेलवे सुरक्षा संबंधी खतरा उत्पन्न हो गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार को प्रशासन द्वारा इस गेट से अतिक्रमण हटाकर गेट को आवागमन के लिए बंद कराया गया। इसी के विरोध में स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
यूपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो
इस पूरी घटना को लेकर यूपी कांग्रेस ने भी वीडियो शेयर किया है, जिसमें RPF जवान महिलाओं को दौड़कर लाठी से मारते दिखाई पड़ रहे हैं.
बनारस रेल कारखाने की ओर खुलने वाले रास्ते को बंद किये जाने के विरोध में कल स्थानीय महिलाएं प्रदर्शन कर रही थी। प्रदर्शन से उग्र हुए RPF के जवानों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर मारा-पीटा।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) March 3, 2025
इस मारपीट में एक महिला का सिर भी फट गया। महिलाओं के ऐसी बर्बरता करने का अधिकार RPF को किसने दिया?… pic.twitter.com/DWUIuasyel