Meerut Roof Collapses: उत्तर भारत में आए दिन मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. कभी तेज गर्मी तो कभी आंधी-तूफान में मौसम बदल रहा है. आंधी तूफान के कारण यूपी के मेरठ से बहुत दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है जहां वजह से घर की छत गिर गई. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, घर की छत गिरने के कारण एक परिवार के सदस्यों की जान चली गई. यह दर्दनाक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की है.
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में मां और नौ महीने की बेटी की जान चली गई है. इसके साथ परिवार के तीन अन्य लोग घायल हो गए हैं. इलाके में मौजूद लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और और मलबे में फंसे लोगों का बाहर निकाला.
SHO सुभाष चंद्र गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि रुखसार (25) और उसकी बेटी माहिरा (9 महीने) के रूप में हुई है. दोनों अहमदनगर गली नंबर 15 में रहने वाले हैं. मां और बेटी को गंभीर हालत में फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया.
पुलिस ने जानकारी दी कि परिवार के बाकी तीन सदस्य घायल हैं और उनका इलाज जारी है. पुलिस ने आगे कहा कि प्रारंभिक जांच-पड़ताल में पता चला है कि तजे तूफान के कारण पड़ोसी की दीवार रुखसार के घर की छत पर गिर गई. जिसके कारण छत ढह गई.