नींद की झपकी ने छीनी 4 लोगों की जिंदगी, UP में सड़क हादसों से मचा हड़कंप; 24 घंटे में तीन बड़े हादसे
उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में सड़क दुर्घटनाओं ने कोहराम मचा दिया है. गाजीपुर में एक स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो व्यक्तियों की जान चली गई. इसके अलावा, महाकुंभ से लौटते समय सुल्तानपुर में एक वृद्ध की भी मृत्यु हो गई. फतेहपुर में भी एक और व्यक्ति की जान गई.
Road Accident: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शुक्रवार को गाजीपुर, सुल्तानपुर और फतेहपुर में हुए भीषण सड़क हादसों ने कोहराम मचा दिया. इन हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए. सभी पीड़ित प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद अपने घर लौट रहे थे.
गाजीपुर में बोलेरो डिवाइडर से टकराई, दो की मौत
बता दें कि गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही गांव के पास वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतकों की पहचान:
- अर्जुन सिंह
- बबीता सिंह
घायलों में शामिल:
- गीता देवी
- गीता सिंह
- शशिकांत
- सुशील देवी
- समर कुमार
- एक बच्ची
सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये सभी यात्री बिहार के छपरा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर लौट रहे थे.
ड्राइवर की झपकी बनी हादसे की वजह
बताते चले कि इस हादसे के बाद ड्राइवर ने बताया कि लगातार 7-8 घंटे गाड़ी चलाने के कारण उसे झपकी आ गई, जिससे स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, सड़क हादसों के बढ़ते मामलों की एक बड़ी वजह ड्राइवरों की नींद पूरी न होना है.
सुल्तानपुर में रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की टक्कर, एक की मौत
वहीं, अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर कूरेभार थाना क्षेत्र के पटना चौराहे के पास रात करीब 1 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. बस्ती डिपो की एक रोडवेज बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 30 वर्षीय सोनू साहू की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में घायल:
- सोनू के पिता दिनेश साहू (54)
- प्रदीप साहू की पत्नी अंजू (50)
- नित्यानंद की पत्नी कौशल्या देवी (35)
- अजय कुमार की पत्नी उर्वशी (35)
- अशोक साहू (40)
- प्रदीप साहू (55)
सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
फतेहपुर में तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, एक की मौत
इसके अलावा, फतेहपुर में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग प्रयागराज से इटावा लौट रहे थे. तेज रफ्तार कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिससे हादसा हुआ.