menu-icon
India Daily

गाजीपुर में महाकुंभ से लौट रहे तीर्थ यात्रियों का सड़क हादसा, 6 की मौत

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Ghazipur road accident
Courtesy: Social Media

गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जब प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों को लेकर आ रही एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा कुसुम्ही कला के पास हाईवे पर हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  

सूचना मिलते ही पुलिस और राहत कार्य दल मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल नजदीकी जिला अस्पताल भेजा. घायल व्यक्तियों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

गाजीपुर के एसपी डॉ. ईरज राजा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौत हुई है, जबकि 10 अन्य घायल हैं. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. एसपी ने आगे कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है.

महाकुंभ स्नान के बाद प्रयागराज से लौटते वक्त तीर्थ यात्रियों को लेकर यह गाड़ी गाजीपुर जिले के इस रास्ते से गुजर रही थी, जब यह हादसा हुआ. इस घटना ने पूरे इलाके को शोक में डाल दिया है. हादसे के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद देने के निर्देश दिए हैं और घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित किया जा रहा है.