लखनऊ में चरम पर अपराध! रिटायर्ड IAS के घर में दिनदहाड़े लूट, पत्नी को भी जान से मार डाला
रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएन दुबे लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहते हैं. शनिवार सुबह देवेंद्र गोल्फ खेलने गए थे.वहां से इंदिरा नगर स्थित घर वापस लौटे तो
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध चरम पर है. अपराधियों का मन इतना बढ़ गया है कि वो अब बड़े-बड़े अधिकारियों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. आम जनता तो छोड़िए एक IAS अफसर का घर भी सेफ नहीं है. लखनऊ में बदमाशों ने एक रियायर्ड आईएएस अधिकारी के घर में डाका डाल दिया. विरोध करने पर अधिकारी की पत्नी की फंदा लगाकर हत्या कर दी.
रिटायर्ड आईएएस की पत्नी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही तुंरत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस जांच में जुट गई है. इसके लिए डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है.
71 वर्षीय रिटायर्ड आईएएस अधिकारी डीएन दुबे लखनऊ के इंदिरानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में रहते हैं. शनिवार सुबह देवेंद्र गोल्फ खेलने गए थे. वहां से इंदिरा नगर स्थित घर वापस लौटे तो देखा कि अलमारियां खुली थीं. सामान सब इधर-उधर बिखरा पड़ा था और मोहिनी के गले में फंदा था. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी.
फिलहाल मौके पर गाजीपुर थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंचकर इस पूरे मामले की जांच कर रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को भी बुलाया गया है. साथ ही आसपास के घरों को सीसीटीवी को भी देखा जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आसपास को लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. देवेंद्र नाथ रायबरेली के डीएम और इलाहाबाद के मंडलायुक्त रह चुके हैं.