नोएडा ट्रैफिक पुलिस में फेरबदल, डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद पद से हटाए गए, लखन सिंह यादव को मिली कमान

इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण एक्सप्रेस वे से एक्स्पोमार्ट तक जाम की समस्या को सही ढंग से हैंडल न करने  एवं जाम के निस्तारण की ड्रिल के प्रोटोकॉल को अमल न करने एवं इस ट्रेड शो में यातायात प्रबंधन में लापरवाही रखने के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद को यातायात पुलिस उपायुक्त के कार्यों से मुक्त कर दिया गया है.

Social Media
Gyanendra Sharma

नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की आज सख्त कार्रवाई ने एक बात स्पष्ट कर दी है कि गलती की माफी कतई नहीं मिलेगी. अगर गलती की है तो सजा बराबर मिलेगी. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर काफी दिनों से नाराज चल रही थी. सेक्टर 104 में सड़क पर पार्किंग के चलते जाम को लेकर भी उन्होंने फटकार लगाई थी.

इंटरनेशनल ट्रेड शो के कारण एक्सप्रेस वे से एक्स्पोमार्ट तक जाम की समस्या को सही ढंग से हैंडल न करने  एवं जाम के निस्तारण की ड्रिल के प्रोटोकॉल को अमल न करने एवं इस ट्रेड शो में यातायात प्रबंधन में लापरवाही रखने के कारण पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के द्वारा तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त यातायात यमुना प्रसाद को यातायात पुलिस उपायुक्त के कार्यों से मुक्त करते हुए पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन्स नियुक्त कर दिया तथा तत्काल प्रभाव से पुलिस उपायुक्त पुलिस लाइन लखन सिंह यादव को पुलिस उपायुक्त यातायात नियुक्त किया है. साथ ही एसीपी संजीव कुमार बिश्नोई  को रिजर्व पुलिस लाइन से एसीपी यातायात के पद पर नियुक्त किया गया है. 

थाना प्रभारी को किया निलंबित, एसीपी लाइन हाजिर 

थाना दादरी क्षेत्र अंतर्गत गत दिनों एक कंटेनर से प्रतिबंधित पशु के मांस के परिवहन की घटना के संदर्भ में पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा कड़ी कार्यवाही की गई है. थाना प्रभारी दादरी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया और एसीपी दादरी अमित प्रताप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है. इसके साथ ही एक्सप्रेसवे में लगातार ड्यूटी लगाने एवं चेकिंग करने के निर्देश जारी किए गए हैं. 

हर कोल्ड स्टोरेज की होगी जांच 

पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी कोल्ड स्टोरेज की जांच हेतु भी निर्देशित किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने सख्त हिदायत दी है कि  गौतमबुद्धनगर पुलिस में इस प्रकार के व्यापार ,अपराध ,परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लगातार इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.