menu-icon
India Daily

फिर विवादों में रीजेंसी हॉस्पिटल, मौत के बाद भी चलता रहा इलाज; परिजनों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल पर आरोप है कि मरीज की मौत के बाद भी इलाज जारी बताया गया और लाखों का बिल थमाया गया. परिजनों ने हंगामा कर वीडियो वायरल किया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Kanpur Regency Hospital Controversy
Courtesy: social media

Kanpur Regency Hospital Controversy: कानपुर के मशहूर लेकिन विवादों में घिरे रीजेंसी हॉस्पिटल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मरीज की मौत हो चुकी थी, फिर भी अस्पताल प्रशासन ने इलाज जारी बताया और लाखों रुपये का बिल थमा दिया. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

परिजनों ने बताया कि मरीज की मृत्यु पहले ही हो गई थी, लेकिन ICU चार्ज, दवाइयों और जांचों के नाम पर बिल बढ़ता रहा. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि अस्पताल ने मौत की जानकारी भी घंटों तक छिपाए रखी और बाद में जब बिल मांगा गया, तो लाखों रुपये का हिसाब देकर जबरन वसूली की कोशिश की गई.

हॉस्पिटल बना माफिया

इस घटना के बाद अस्पताल में अफरातफरी मच गई. कई लोगों ने रीजेंसी हॉस्पिटल को 'हॉस्पिटल माफिया' बताते हुए अस्पताल के बाहर धरना शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही, धोखाधड़ी और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया.

पहले भी विवादों में रहा है अस्पताल

रीजेंसी हॉस्पिटल का नाम इससे पहले भी ओवरचार्जिंग, गलत इलाज और मरीजों की मौत से जुड़ी शिकायतों में सामने आ चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह अस्पताल मरीजों की सेवा से ज्यादा मुनाफा कमाने पर ध्यान देता है.

परिजनों की मांगें

- पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो

- दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए

- अस्पताल की प्रशासनिक निगरानी बढ़ाई जाए

- पीड़ित परिवार को मुआवजा और न्याय मिले