मामा का अर्थ होता है कि मां से भी ज्यादा प्यार करने वाला, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैवान मामा ने अपनी नाबालिग भांजी के साथ ऐसी हैवानियत दिखाई कि इस रिश्ते की परिभाषा ही बदल गई. मामा ने ना केवल अपनी नाबालिग भांजी का रेप किया बल्कि उसकी अस्मत की 50 हजार रुपए कीमत भी लगा दी. हालांकि पीड़ित पक्ष ने समझौता करने से इनकार कर दिया. अब पुलिस ने आरोपी मामा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मामा ने लूटी नाबालिग भांजी की आबरू
ऐसे खुला मामला
करीब 5 दिन पहले किशोरी के दादा उसे घर ले आए. शनिवार की रात आरोपी मामा फिर से वापस आया और किशोरी को अपने साथ ले जाने की बात कहने लगा. मामा के जिद करने पर किशोरी ने सारी बात दादा को बता दी. इतने में ही मामा मौका पाकर वहां से फरार हो गया.
भांजी की अस्मत की 50 हजार लगा दी बोली
पीड़ित किशोरी अपने दादा के साथ शिकायत दर्ज कराने डासना थाने पहुंची, लेकिन आरोपी पक्ष के लोगों ने पंचायत में मामले का निपटारा करने की बात कहकर उन्हें घर वापस बुला लिया. पंचायत में आरोपी मामा ने 50,000 रुपए और 15 हजार रुपए महीना देकर मामले को रफा-दफा करने की बात कही लेकिन दादा ने इससे साफ इनकार कर दिया और अपनी नातिन को लिसाड़ीगेट थाने लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने मामले को गाजियाबाद का बताते हुए पल्ला झाड़ने की कोशिश की हालांकि बाद में पुलिस ने तहरीर ले ली और किशोरी का बयान दर्ज कराया. प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि किशोरी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.