menu-icon
India Daily

राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ब्रेन स्ट्रोक के बाद अस्पताल में भर्ती, CM योगी ने जाना हालचाल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
 Mahant Satyendra Das
Courtesy: X

लखनऊ, 4 फरवरी: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन के अनुसार, उनकी हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है और वे चिकित्सकों की गहन निगरानी में हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम एसजीपीजीआई पहुंचकर महंत सत्येंद्र दास जी का हाल जाना और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

स्वास्थ्य की स्थिति और अस्पताल का बयान

85 वर्षीय महंत सत्येंद्र दास को रविवार को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उन्हें तुरंत एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अनुसार, "सत्येंद्र दास जी को स्ट्रोक हुआ है। वह मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हैं। फिलहाल, उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया है. उनकी स्थिति गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है." महंत सत्येंद्र दास 6 दिसंबर 1992 से अयोध्या के अस्थायी राम मंदिर के पुजारी रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने अन्य मरीजों का भी जाना हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिवर ट्रांसप्लांट यूनिट में भर्ती गोरखपुर के पीपीगंज निवासी महेंद्र मिश्र से भी मुलाकात कर उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली.

अस्पताल में कड़ी निगरानी और उपचार जारी

अस्पताल प्रशासन महंत सत्येंद्र दास की स्थिति को देखते हुए सावधानीपूर्वक उपचार कर रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक, "उनकी उम्र और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विशेष देखभाल की जा रही है." राम मंदिर के पुजारी की तबीयत को लेकर श्रद्धालुओं और भक्तों में चिंता बनी हुई है, वहीं प्रदेश सरकार और चिकित्सा दल उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)