menu-icon
India Daily

राम मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, FIR दर्ज, चाक-चौबंद की गई सुरक्षा व्यवस्था

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राम मंदिर ट्रस्ट समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को धमकी भरा मेल आया है. बीते सोमवार को राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिले ई-मेल में लिखा था, 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.' जिसलके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Ram Mandir received a bomb threat FIR registered security tightened

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित प्रसिद्ध राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. राम मंदिर ट्रस्ट समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों को धमकी भरा मेल आया है. बीते सोमवार को राम जन्मभूमि ट्रस्ट को मिले ई-मेल में लिखा था, 'बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा.' जिसलके बाद अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज कराई गई है.शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

चलाया गया सर्च ऑपरेशन
राम मंदिर को उड़ाने की धमकी मिलते ही राम मंदिर और उसके आसपास के इलाके में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अयोध्या के अलावा बाराबंकी, चंदौली समेत कई अन्य जिलों के जिलाधिकारियों को भी धमकी भरा मेल आया है.

कहां से आया ई मेल
जानकारी के अनुसार, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई मेल तमिलनाडु से आया. जितने भी ई-मेल आए हैं साइबर सेल उनकी जांच कर रही है. वहीं अन्य जिलों की बात करें तो कम से कम 10-15 जिलों के जिलाधिकारियों के आधिकारिक सूचना तंत्र पर धमकी भरा ई-मेल आया है.

अलीगढ़ के डीएम को भी आया मेल
राम मंदिर के अलावा अलीगढ़ कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी डीएम के आधिकारी ईमेल पर दी गई. धमकी के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है और एहतियातन गहन जांच शुरू कर दी है.