22 जनवरी को रामलला की प्राणप्रतिष्ठा, समारोह 11 दिन पहले, आज भी हो रहे हैं धार्मिक आयोजन
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 11 दिन पहले ही आयोजित किया जा चुका है. फिर भी अंग्रेजी तिथि के हिसाब से आज यानी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा हुई थी. ऐसे में कुछ लोग आज के दिन भी धार्मिक आयोजन कर रहे हैं.
Ram Mandir Pranapratishtha: अयोध्या में भगवान राम के लिए बनाई गई मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा पिछले साल 22 जनवरी 2024 को हुई थी. इसके मुताबिक, इस वर्ष में भी 22 जनवरी को राम मंदिर का स्थापना दिवस मनाया जाना चाहिए. लेकिन राममंदिर हिंदू पंचांग के आधार पर प्राणप्रतिष्ठा समारोह मनाया जाता है. इसके मुताबिक 11 जनवरी को हो प्रतिष्ठा द्वादशी का मुहूर्त था. ऐसे में मंदिर न्यास की तरफ से 11 जनवरी से 13 जनवरी तक अयोध्या में भव्य आयोजन किए गए.
हिंदू पंचाग के मुताबिक, राम मंदिर न्यास ने आधिकारिक तौर पर 11 जनवरी को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने का एलान किया था. हालांकि कुछ लोग अंग्रेजी तिथि के मुताबिक, 22 जनवरी को भी स्थापना दिवस के तौर पर मना रहे हैं. इसके साथ ही मंदिरों में धार्मिक आयोजन कर रहे हैं. कुछ जगहों से भंडारा करने और मंदिरों में अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ करने की खबर है. लोग आज के दिन अपने सगे संबंधियों को राम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा से जुड़ी तस्वीरें भी साझा कर रहे हैं.
लाखों रामभक्तों का सपना हुआ पूरा
बीते साल 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में राम मंदिर में भगवान राम के बाल स्वरूप को विराजमान किया गया था. एक ऐतिहासिक पल था, जिसका लाखों राम भक्त इंतजार कर रहे थे. इस समय पूरे देश ही नहीं बल्कि दुनिया में उत्सव का महौल था और पूरी अयोध्या नगरी दुल्हन की तरह सजाई गई थी.
अयोध्या में भव्य कार्यक्रम
इस साल 11 जनवरी 2025 को राम मंदिर का स्थापना दिवस मानाया गया. इस दौरान अयोध्या में 11 से 13 जनवरी तक कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान खुद सीएम योगी भी अयोध्या में मौजूद रहे और कई कार्यक्रमों में भाग लिए. इन कार्यक्रमों में देशभर के कई साधु संत भी शामिल हुए. इसके अलावा लाखों श्रद्धालु दर्शन करने भी पहुंचे.