RAM Mandir Chief Priest Acharya Satyebdra Das Death: अयोध्या के प्रसिद्ध राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य महंत सत्येंद्र दास का बुधवार सुबह निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. इनका स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था जिसके लिए इन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. तबियत बिगड़ने के बाद संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SGPGI) में ये एडमिट थे.
महंत सत्येंद्र दास को रविवार को अचानक स्ट्रोक आने के बाद पहले अयोध्या के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें SGPGI, लखनऊ रेफर कर दिया गया था. यहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें न्यूरोलॉजी आईसीयू में रखा गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम को SGPGI जाकर महंत सत्येंद्र दास के स्वास्थ्य का जायजा लिया था. उन्होंने डॉक्टरों से बातचीत की और इलाज के लिए भी जरूरी निर्देश दिए. सरकार की ओर से एक बयान में बताया गया कि महंत सत्येंद्र दास की हालत गंभीर है, और उन्हें डायबिटीज व हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं थीं.
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का आज लखनऊ के SGPGI में निधन हो गया। अस्पताल ने इसकी पुष्टि की है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 12, 2025
उन्हें 3 फरवरी को SGPGI में भर्ती कराया गया था और स्ट्रोक आने के बाद वह न्यूरोलॉजी वार्ड HDU में थे। pic.twitter.com/aG56Ne73bs
महंत सत्येंद्र दास 1992 में बाबरी मस्जिद ध्वंस से पहले से राम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे थे. वह निर्वाणी अखाड़े से जुडे़ थे और मात्र 20 वर्ष की आयु में उन्होंने आध्यात्मिक मार्ग को अपनाया. अयोध्या में राम मंदिर और धार्मिक मुद्दों पर वो हमेशा बात करते थे.