अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी का निधन, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जताया दुख
अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Ram Mandir) के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास (Acharya Satyendra Das) का निधन हो गया. ब्रेन हैमरेज होने के बाद से वह बीते 3 फरवरी से लखनऊ स्थित पीजीआई में ऐडमिट थे. आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। अधिक जानकारी के लिए नवभारत टाइम्स से जुड़े रहें.
Acharya Satyendra Das: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir)के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन (Acharya Satyendra Das passed away)हो गया. ब्रेन हेमरेज के बाद उनका लखनऊ के पीजीआई (Lucknow PGI) में इलाज चल रहा था. आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शोक जताया है.
अस्पताल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने आज अंतिम सांस ली.उन्हें 3 फरवरी को स्ट्रोक के कारण गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू (HDU) में भर्ती कराया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास ने 85 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली. वे 3 फरवरी से ही अस्पताल में भर्ती थे. आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.