राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी की तबीयत बिगड़ी, ब्रेन स्ट्रोक के चलते हालत गंभीर

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें 'ब्रेन स्ट्रोक' (मस्तिष्काघात) हुआ, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया.

अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास (85) की तबीयत अचानक खराब हो गई. उन्हें 'ब्रेन स्ट्रोक' (मस्तिष्काघात) हुआ, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के अनुसार, उनकी हालत गंभीर है, लेकिन वे अब भी देख और सुन सकते हैं.

एसजीपीजीआई अस्पताल ने सोमवार को जानकारी दी कि सत्येंद्र दास जी को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें न्यूरोलॉजी विभाग में रखा गया है और विशेषज्ञ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. उनके स्वास्थ्य की नियमित निगरानी की जा रही है. डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मधुमेह (डायबिटीज) और उच्च रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) की भी समस्या है, जिसके कारण उनकी हालत और बिगड़ सकती है.

महंत सत्येंद्र दास जी अयोध्या के प्रसिद्ध राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. वे 6 दिसंबर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय अस्थायी राम मंदिर के पुजारी थे. उनकी गिनती सम्मानित संतों में होती है, और वे लंबे समय से राम जन्मभूमि मंदिर की सेवा कर रहे हैं.

फिलहाल, डॉक्टर उनकी सेहत पर लगातार नजर रखे हुए हैं. उनके भक्त और अनुयायी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है, लेकिन वे अब भी बातचीत समझ सकते हैं.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)