Hamirpur Wedding Viral Video: हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में एक दरोगा की बारात उस वक्त चर्चा में आ गई जब बारात की निकासी के दौरान सड़कें नोटों से पट गईं. दरअसल, इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात मौदहा से निकली, और इस अवसर पर जमकर नोटों की बारिश की गई. बारात में डीजे की धुन पर दरोगा के भाइयों ने खुलेआम 10, 20 और 50 के नोट हवा में उड़ाए.
बारात की शुरुआत हुसैनगंज मोहल्ले से हुई और रॉयल गार्डन तक का लगभग एक किलोमीटर का रास्ता ऐसा कोई हिस्सा नहीं बचा जहां नोट न उड़ाए गए हों. दरोगा के भाई डीजे वाले लोडर के ऊपर चढ़कर पूरी बारात के दौरान नोटों की गड्डियां उड़ाते रहे. ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि करीब एक लाख रुपये से अधिक की नकदी हवा में उड़ाई गई.
नोट उड़ते ही वहां मौजूद लोगों में उन्हें लूटने की होड़ मच गई. महिलाएं, बच्चे, बैंड वाले और अन्य आम नागरिक सब नोट बटोरने में लग गए. इस अफरातफरी में कई लोग एक-दूसरे से टकरा कर गिरते-पड़ते भी नजर आए. सड़क पर धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई.
हमीरपुर में दरोगा की बारात में नोटों की बारिश, भाइयों ने डीजे पर चढ़कर लुटाए 10-20 और 50 के नोट
हमीरपुर के मौदहा कस्बा निवासी और इटावा में तैनात एक दरोगा की बारात निकासी के दौरान नोटों की बारिश हुई। दरोगा के भाइयों ने डीजे के चढ़कर 10, 20,50 के नोटों की बारिश की।@Live_Hindustan pic.twitter.com/uIFSrtCgeb
— kanpur hindustan (@KanpurHindustan) April 10, 2025
इस घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में लोग सड़क पर बिखरे नोट उठाते साफ दिख रहे हैं. हालांकि, *हिन्दुस्तान* समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
यह पहला मामला नहीं है जब मौदहा कस्बे में शादियों के दौरान नोट उड़ाने की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी यहां कई शादियों में इसी तरह लोगों ने अपनी अमीरी और शानो-शौकत दिखाने के लिए नोटों की बारिश की है. यह चलन अब इस क्षेत्र में एक दिखावे की परंपरा बनता जा रहा है.