menu-icon
India Daily

42 दिन तक कानपूर-लखनऊ समेत इतनी ट्रेनें रद्द, स्टेशन जाने से पहले पढ़ लें ये लिस्ट

20 मार्च से 42 दिनों तक झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर समेत अन्य रूटों की नीलांचल, शताब्दी जैसी 74 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इस कारण होली के बाद वापसी करने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है. सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि एक बड़ा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण रोजाना नौ घंटे के लिए रेलखंड बंद रहेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
indian railways big update kanpur lucknow route
Courtesy: ideal

Indian Railways News: अगर आप कानपुर-लखनऊ रेलमार्ग से सफर करने वाले हैं, तो आपके लिए एक परेशानी की खबर है. 20 मार्च से लेकर 30 अप्रैल तक कानपुर-लखनऊ रूट पर ट्रेन संचालन बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन ने गंगा पुल पर ट्रैक के काम को पूरा करने के लिए यह फैसला लिया है. इस कारण 32 ट्रेनें इस रूट पर निरस्त रहेंगी, जबकि 42 ट्रेनें बदले हुए रास्तों से चलेंगी.

कुछ ट्रेनें बीच के स्टेशनों पर रुककर वहीं से लौट जाएंगी. इसके लिए कानपुर सेंट्रल पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. प्रयागराज के रास्ते जाने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा. रेलवे के पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि यह ब्लॉक सुरक्षा के कारण लिया गया है.

कानपुर रूट पर 74 ट्रेनें प्रभावित

रेलवे के अनुसार, 20 मार्च से 30 अप्रैल तक कानपुर और लखनऊ के बीच स्थित गंगा पुल की मरम्मत का काम किया जाएगा, जिससे 74 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इन ट्रेनों में झांसी, मुंबई, पुणे, गोरखपुर सहित कई अन्य रूट्स की ट्रेनें शामिल हैं. इस दौरान करीब 9 घंटे का संचालन बंद रहेगा, जो खासकर होली के बाद वापस जाने वाले यात्रियों के लिए मुश्किल पैदा कर सकता है.

कई ट्रेनें रद्द और देर से चलेंगी

सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिसके कारण रोजाना 9 घंटे के लिए ट्रेन संचालन बंद रहेगा. गंगा पुल की मरम्मत के बाद ट्रेन की गति में सुधार होगा. 20 मार्च से 1 मई तक कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी, जैसे 51813/14 झांसी-लखनऊ और 64203/04 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल मेमू. वहीं कुछ ट्रेनें देर से चलेंगी, जैसे 64211 लखनऊ-कानपुर मेमू डेढ़ घंटे, 07076 गोरखपुर-हैदराबाद 150 मिनट और 05053 गोरखपुर-बांद्रा स्पेशल दो घंटे की देरी से चलेंगी.

बदले रूट से चलेंगी कुछ ट्रेनें

कुछ ट्रेनें अब लखनऊ-मुरादाबाद के रास्ते चलेंगी, जैसे गोरखपुर आनंदविहार, मऊ आनंदविहार, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस, 15557 दरभंगा आनंदविहार और 15705 कटिहार दिल्ली लखनऊ. ये ट्रेनें कानपुर, टुंडला और अलीगढ़ स्टेशन पर नहीं रुकेंगी. इसके अलावा, कुछ ट्रेनें जैसे 20921/22 लखनऊ-बांद्रा, 19670/69 पाटलिपुत्र-उदयपुर और 12179/80 लखनऊ-आगरा फोर्ट बदले रूट से लखनऊ शाहजहांपुर कासगंज के रास्ते चलेंगी.

होली के बाद रेलवे और बस अड्डों पर भीड़

होली के बाद लखनऊ से दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़ शनिवार को चारबाग और लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बहुत थी. लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें यात्रियों से भरी हुई थीं. ट्रेनों के साथ-साथ बस अड्डों पर भी यात्रियों की लंबी कतारें लगी थीं. लखनऊ से दिल्ली, आगरा और गाजियाबाद की बसें भी पूरी तरह भरी हुई थीं.