menu-icon
India Daily

'मायावती बीजेपी की B टीम बनकर काम कर रही हैं...', रायबरेली में राहुल गांधी के बयान पर गरमाई यूपी की सियासत

राहुल गांधी ने कहा कि बहन जी बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. हम चाहते थे कि बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने मना कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं काशीराम जी का सम्मान करता हूं. काशीराम जी ने व बहन जी ने समाज के लिए काम किया है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Rahul Gandhi Mayawati BJP's B team BSP Congress alliance in Rae Bareli

गुरुवार को रायबरेली के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बड़ा खुलासा किया. एक दलित लड़के के सवाल पर राहुल ने कहा कि उन्होंने मायावती को 2024 का लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने का ऑफर दिया था लेकिन मायावती ने ऑफर ठुकरा दिया. अगर तीनों दल (कांग्रेस, सपा, बसपा) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते तो भाजपा कभी भी लोकसभा का चुनाव नहीं जीत पाती.

बीजेपी की B टीम बनकर काम कर रहीं मायावती

राहुल गांधी ने कहा कि बहन जी बीजेपी की बी टीम बनकर काम कर रही हैं. हम चाहते थे कि बहन जी बीजेपी के विरोध में मेरे साथ चुनाव लड़ें लेकिन उन्होंने मना कर दिया. राहुल गांधी ने कहा कि मैं काशीराम जी का सम्मान करता हूं. काशीराम जी ने व बहन जी ने समाज के लिए काम किया है.

बहुमत से चूक गई थी बीजेपी
बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की सीटों पर कांग्रेस और सपा एक साथ चुनाव लड़ी थी और दोनों पार्टियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बीजेपी बहुमत का आंकड़ा छूने से चूक गई थी. लोकसभा  चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने अबकी बार 400 पार का नारा दिया था लेकिन बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई थी जबकि कांग्रेस ने 99 और सपा ने 37 सीटों पर कब्जा जमाया था.

भविष्य की संभावना
राहुल गांधी के इस बयान ने भविष्य की संभावना की तस्वीर उजागर करने की कोशिश की है. हो सकता है कि उत्तर प्रदेश प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मायावती बीजेपी को टक्कर देने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ें.