उत्तर प्रदेश के उन्नाव के एक सरकारी स्कूल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पूरा मामला जानकर आप समझ जाएंगे कि अभिभावक क्यों अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में पढ़ाना नहीं चाहते. मामला उन्नाव के बीघापुर के दादामऊ प्राथमिक विद्यालय का है. स्कूल की प्रिंसिपल बच्चों को पढ़ाने के बजाए स्कूल के किचेन में अपना फेशियल करा रही थीं.
इसी दौरान स्कूल की एक शिक्षिका अमन खान किचन में घुस गईं और उन्होंने प्रिंसिपल का वीडियो बना लिया. इस बात से स्कूल की प्रिंसिपल संगीता सिंह नाराज हो गई और फिर गुस्से में आकर वह अपनी सारी हद और मर्यादा भूल गईं.
प्रिंसिपल ने टीचर को बुरी तरह पीटा
उन्होंने अमन खान की बुरी तरह पिटाई कर दी. यही नहीं संगीता सिंह ने सहायक शिक्षिका अमन खान को दांतों से बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया. इस मारपीट में संगीता के सिर और माथे पर चोट आई है. वीडियो में उनके शरीर पर चोट के निशान साफ दिखाई दे रहे हैं.
#Shocking news Unnao |#यूपी के #उन्नाव में हेड शिक्षिका ने प्राथमिक विद्यालय को बनाया ब्यूटी पार्लर !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) April 18, 2024
विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के बजाए चल रहा है ब्यूटी पार्लर, हेड शिक्षिका संगीता सिंह का किचन में फेशियल कराते वीडियो !!
शिक्षण के बजाए रसोई घर मे 'फेशियल' करा रही थी हेड… pic.twitter.com/1ujtKvYiNM
संगीता ने पुलिस में दी शिकायत
खून से लथपथ सहायक शिक्षिका अमन खान ने प्रिंसिपल संगीता सिंह के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है. टीचर की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं उन्नाव पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि तहरीर पर सुसंगत धाराों में मामला दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.
थाना बीघापुर पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
— UNNAO POLICE (@unnaopolice) April 18, 2024