menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फटा हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून, दर्दनाक हादसे में झुलसे कई श्रद्धालु

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को बसंत पंचमी के दिन एक बड़ा हादसा हुआ. सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग पर हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया, जिससे बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को अस्पताल रेफर किया गया.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Mahakumbh 2025
Courtesy: Pinterest

Mahakumbh 2025 Tragedy: प्रयागराज महाकुंभ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. बसंत पंचमी के दिन स्नान पर्व के दौरान सेक्टर 20 के अखाड़ा मार्ग के पास हीलियम गैस से भरा हॉट एयर बैलून फट गया. इस हादसे में बास्केट में सवार 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज द्वारा संचालित स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

यह हादसा दोपहर के वक्त हुआ, जब हीलियम गैस से भरा बैलून जमीन से उड़ने के लिए तैयार था. अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज आई और बैलून फट गया. बैलून के फटने से उसमें सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से झुलस गए. गनीमत यह रही कि बैलून ऊंचाई पर उड़ने से पहले ही फट गया, अगर यह हादसा ऊंचाई पर हुआ होता तो घटना और बड़ी हो सकती थी.

अस्पताल में कराया भर्ती

घायलों को तुरंत महाकुंभ के उप केंद्रीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया. इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि एक श्रद्धालु की हालत बहुत नाजुक है. बाकी सभी का इलाज किया जा रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं में 27 साल के प्रदीप, 13 साल के अमन, 16 साल के निखिल, 50 साल के मयंक, 32 साल के ललित और 25 साल के शुभम शामिल हैं. इनमें से प्रदीप और निखिल ऋषिकेश के, अमन हरिद्वार, ललित मध्य प्रदेश के खरगोन, शुभम इंदौर और मयंक प्रयागराज के रहने वाले हैं.

मौनी अमावस्या को भी हुआ था हादसा

इससे पहले भी महाकुंभ मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या के दिन एक बड़ी भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी. इस नए हादसे ने एक बार फिर सुरक्षा की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी जा रही है.