बाइक सवार पर पुलिस ऑफिसर ने दनादन बरसाई लाठी, माफी मांगता रह गया युवक; देखें वीडियो
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से तैनात सीओ (सर्कल ऑफिसर) संजय सिंह को एक बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
Prayagraj Viral Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एटा जिले में तैनात सीओ (सर्कल ऑफिसर) संजय सिंह को एक बाइक सवार युवक को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह घटना नैनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई, जब सीओ संजय सिंह अपनी ड्यूटी के दौरान एक बाइक सवार युवक से भिड़ गए. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीओ संजय सिंह युवक को लाठी से मारते हुए और गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान बाइक सवार हाथ जोड़कर माफी भी मांग रहा था लेकिन सीओ संजय सिंह ने लगातारी लाठी बरसाएं. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है. @tyagivinit7 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है.
कुंभ मेले की ड्यूटी
बताया जा रहा है कि यह घटना कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित ड्यूटी के दौरान हुई. एटा जिले में तैनात सीओ संजय सिंह कुंभ मेला ड्यूटी पर भेजे गए थे. हालांकि, युवक की गलती क्या थी, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन सीओ का हिंसक व्यवहार सवालों के घेरे में है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. लोग इस घटना को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ लोग इस मामले की जानकारी मांग रहे हैं.