Prayagraj Viral Video: प्रयागराज के बसहरा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई. घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन यह हाई वोल्टेज ड्रामा पूरे चार घंटे तक चला. आखिरकार, पुलिस की सूझबूझ और समझाने के बाद महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया.
बसहरा गांव निवासी भोले सिंह का सोमवार सुबह अपनी पत्नी वंदना सिंह से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद भोले सिंह घर से बाहर चले गए, जिसके बाद वंदना गुस्से में घर से निकली और पांच सौ मीटर दूर खेत में बने हाई टेंशन बिजली टॉवर पर चढ़ गई. खेत में काम कर रहे किसानों ने जब महिला को टॉवर पर चढ़ते देखा तो तुरंत गांव में इसकी सूचना दी. जैसे ही गांव में यह खबर फैली, वहां बड़ी संख्या में गांववालों जमा हो गए. मौके पर हड़कंप मच गया क्योंकि महिला काफी ऊंचाई तक चढ़ चुकी थी और नीचे गिरने का खतरा बना हुआ था.
कुछ देर बाद गांववालों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर एसीपी बारा संतलाल सरोज और लालापुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला को नीचे उतरने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही. सुबह 12 बजे से शुरू हुआ यह हाई वोल्टेज ड्रामा शाम 4 बजे तक चला.
Breaking #Prayagraj
— Abhi (journalist ) (@AbhiChaubeylive) March 17, 2025
➡️यूपी प्रयागराज में देखिए यह कोई फिल्म की शूटिंग नहीं पुलिस के द्वारा महिला की बचाई गई जान..
➡️पुलिस के जांबाज सिपाही राहुल सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बगैर महिला की जान बचाई..सूत्र
➡️पति-पत्नी में हुआ झगड़ा बिजली के खंबे पर चढ़ी महिला
➡️जाबाज सिपाही ने… pic.twitter.com/64tdFoT0IH
जब महिला टावर से उतरने लगी, तो कुछ दूर उतरने के बाद उसके हाथ-पैर कांपने लगे और वह गिरने लगी. यह देखकर पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और टावर पर चढ़कर महिला को रस्सी के सहारे नीचे उतारा.
नीचे उतरते ही वंदना सिंह ने अपने पति भोले सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनका पति रोज शराब पीकर घर आता है और उनके साथ मारपीट करता है. दूसरी ओर, भोले सिंह ने भी अपनी पत्नी पर आरोप लगाया कि वह आए दिन घर में झगड़ा करती है और मना करने पर जान देने की धमकी देती है. इस पूरे घटनाक्रम के दौरान वहां मौजूद भीड़ के कारण खेत में लगी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई.
महिला को बचाने में लालापुर थाने में तैनात सिपाही राकेश कुमार और राहुल पटेल ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए टावर पर चढ़कर महिला को रस्सी के सहारे नीचे उतारा. एक समय ऐसा भी आया जब महिला टावर .से गिरने ही वाली थी, लेकिन पुलिसकर्मियों की सूझबूझ से उसे बचा लिया गया.