पुलिस स्टेशन बना स्पा सेंटर! प्रतापगढ़ में दरोगा जी कराते रहे मसाज, महिला लगाती रही गुहार; Video में देखें थानेदार के तेवर
प्रतापगढ़ के लीलापुर थाने के SHO नरेंद्र सिंह का मसाज करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मामले में जांच शुरू हो गई है. यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां लीलापुर थाना प्रभारी (SHO) नरेंद्र सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि थाने के चौकीदार ने थानेदार नरेंद्र सिंह का मसाज किया, जबकि एक महिला फरियादी थाने में मौजूद थी. यह वीडियो काफी चौंकाने वाला है, क्योंकि यह घटनाक्रम एक ऐसे सार्वजनिक स्थान पर हो रहा था, जहां आम जनता की शिकायतें सुनी जा रही थीं.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. जहां लोगों ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए सवाल उठाया है कि एक पुलिस थाने में इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा था. इस वीडियो में थानेदार का मसाज कराना किसी कर्तव्य की बजाय निजी आराम के तौर पर देखा गया है, जो थाने में मौजूद महिला फरियादी के सामने हुआ.
वायरल वीडियो के बाद DSP ने शुरू की जांच
सोशल मीडिया में वीडियो के वायरल होने के बाद मामले में सीओ ने जांच के आदेश दिए हैं. सीओ ने कहा कि इस मामले की पूरी जांच की जाएगी और यदि कोई भी पुलिसकर्मी नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं, थानेदार नरेंद्र सिंह के इस तरह के व्यवहार से पुलिस महकमे में न सिर्फ सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि यह भी दर्शाता है कि थाने में उचित व्यवहार की कमी हो सकती है.
जानिए क्या था वीडियो का संदेश?
इस वायरल वीडियो से एक महत्वपूर्ण संदेश यह निकलकर सामने आता है कि किसी भी सरकारी स्थान, विशेष रूप से पुलिस थाने, में कामकाजी माहौल और पेशेवर आचरण का पालन करना बेहद जरूरी है. इस तरह की घटनाएं पुलिस प्रशासन की छवि को नुकसान पहुंचाती हैं और आम जनता में गलत संदेश भेजती हैं.