menu-icon
India Daily

पुलिसवाले की शर्मनाक करतूत, व्यस्त सड़क पर महिलाओं, बच्चियों से छेड़छाड़ करते वीडियो वायरल

वाराणसी में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है. सबसे व्यस्त क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी महिलाओं और बच्चियों को बैड टच कर रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी राह चलते महिलाओं और बच्चियों को गलत तरीके से छू रहा और उन्हें टच करता हुआ चलता चला जा रहा है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
policeman Video molesting women and girls in Varanasi goes viral

वाराणसी में पुलिस का एक शर्मनाक चेहरा सामने आया है. सबसे व्यस्त क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी महिलाओं और बच्चियों को बैड टच कर रहा था. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी राह चलते महिलाओं और बच्चियों को गलत तरीके से छू रहा और उन्हें टच करता हुआ चलता चला जा रहा है. यह वीडियो दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग का बताया जा रहा है. यह मामला वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र का है.

वीडियो में कैद हुई हरकत

वीडियो में साफ दिख रहा है कि पुलिसकर्मी महिलाओं और बच्चियों को किस तरह जानबूझकर टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ रहा है और चूंकि वह पुलिसवाला है इसलिए कोई उससे कुछ कहता भी नहीं है. अगर इसकी जगह कोई आम आदमी होता तो अब तक जूतम-पैजार हो गई होती.  इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

हरकत में आई पुलिस
यह वीडियो कब का है इस बात का तो पता नहीं चल सका है लेकिन यह वीडियो शुक्रवार की रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो के वायरल होते ही कमिश्नरेट की पुलिस वीडियो की जांच में जुट गई है और आरोपी होमगार्ड को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है.

प्रथम दृष्टया यह वीडियो हाल के दिनों का प्रतीत नहीं होता है क्योंकि इन दिनों गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर पुलिस के भी चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है. वीडियो में चार पहिया एक वाहन भी जाते हुए दिख रहा है. फिलहाल यह चेक किया जा रहा है कि यह वीडियो कब का है और यह होमगार्ड कौन है?

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. महिलाओं का कहना है कि जब पुलिसकर्मी ही उनकी सुरक्षा नहीं कर सकते, तो वे खुद को सुरक्षित कैसे महसूस करेंगी.