menu-icon
India Daily

हिंदू युवक-मुस्लिम युवती को पीटने वालों का यूपी पुलिस ने किया बुरा हाल, वीडियो में लगंड़ाते आए नजर

खालापार पुलिस ने हिंदू युवक और मुस्लिम युवती की पिटाई करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जो थाने में लंगड़ाते हुए दिखाई दिए. देखें वीडियो

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Police thrashed Hindu boys for misbehaving with muslim girl seen thrashing them in the video in Muza
Courtesy: social media

Muzaffarnagar Hindu Boys Betaen: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक हिंदू युवक और मुस्लिम युवती की सरेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 12 अप्रैल की बताई जा रही है.

घटना उस वक्त की है जब खालापार की रहने वाली फरहीन और युवक सचिन बाइक से सुजड़ू गांव से लोन की किस्त वसूलकर वापस लौट रहे थे. रास्ते में दर्जी वाली गली के पास 8-10 लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया और जाति व धर्म के नाम पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी.

फरहीन ने दर्ज कराया केस

पीड़िता फरहीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपियों ने गाली-गलौज, छेड़छाड़ और हिंसा की. इस पर खालापार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब और शमी नाम के आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों की सारी अकड़ निकाल दी, और जब वे खालापार थाने लाए गए तो लंगड़ाते हुए चल रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है, और बाकियों की तलाश जारी है.

CO सिटी का बयान

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया, 'दोनों युवक-युवती बैंक की किस्त कलेक्ट करने जा रहे थे, रास्ते में उन्हें रोका गया और मारपीट की गई. छह आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया गया है. बाकी की तलाश भी जारी है.' इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. लोग इसे धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश बता रहे हैं और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.