menu-icon
India Daily

Banda Lok Sabha Election: नामांकन करने पहुंचा दिव्यांग, पुलिस ने गोद में उठाया, बोला- जीतने पर खत्म कर दूंगा भ्रष्टाचार

Banda Lok Sabha Election: एक दिव्यांग व्यक्ति नामांकन करने पहुंचे थे. कलेक्ट्रेट ऑफिस के बाहर पहुंचने पर पुलिस उन्हें अपने कंधे पर उठाकर नामांकन दाखिल कराने के लिए अंदर ले गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Banda Lok Sabha Election 2024

Banda Lok Sabha Election: उत्तर प्रदेश की बांदा लोकसभा सीट पर 20 मई को पांचवें चरण में वोट डाले जाएंगे. बीजेपी की ओर से वर्तमान सांसद आरके सिंह पटेल हैं. तो सपा की ओर से पहले पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल की पत्नी कृष्णा पटेल मैदान हैं. हालांकि,दोनों ने नामांकन दाखिल कर दिया. सब कुछ सही रहा तो शिव शंकर अपना नाम वापस ले लेंगे. नामांकन के बीच बांदा से एक ऐसी तस्वीर आई जो सभी को प्रभावित कर रही है. दरअसल, बांदा जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल करने एक दिव्यांग व्यक्ति स्कूटी से पहुंचे. ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ने दिव्यांग को कंधे पर उठाकर अंदर ले गए. 

दिव्यांग व्यक्ति अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा थे तभी वहां ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी उन्हें गोद में उठाकर ले गए और नामांकन पत्र दाखिल कराया. उनके साथ वकील और प्रस्तावक भी थे. 

जीतने पर खत्म कर दूंगा भ्रष्टाचार

दिव्यांग व्यक्ति का नाम मोहन लाल धुरिया  है. वो अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्ष पर पहुंचे थे. दिव्यांग व्यक्ति ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने कहा अगर वह चुनाव जीत जाते है तो देश से गरीबी को और भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे. हर जरूरतमंद तक सरकारी सुविधा को पहुंचना उनका मकसद है. 

पांचवें चरण के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख थी. 26 अप्रैल से पांचवें चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी. आज (3 मई) पांचवें चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख है. 

20 मई को ईवीएम में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत

बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से इस बार मुकाबला बेहद ही दिलस्प होने वाला है. इस क्षेत्र में कुल 20,62,431 वोटर  हैं,जो प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 20 मई को ईवीएम में कैद करेंगे.