menu-icon
India Daily

UP Crime News: मंदिर में फेंका गया था मांस, अब पुलिस ने ले लिया जबरदस्त एक्शन

UP: उत्तर प्रदेश के सिकंदरपुर के मंदिर में बीते शनिवार को मांस के टुकड़े फेंके जाने के मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Sikanderpur

UP Crime News:  पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में मांस फेंके जाने के मामले में चार लोगों के खिलाफ एक्शन लेते हुए मुकदमा दर्ज किया है. रविवार को पुलिस की ओर से FIR दर्ज करने की जानकारी दी गई.

सिकंदरपुर पुलिस स्टेशन के SHO दिनेश पाठक ने कहा कि मालदा चट्टी एरिया के हनुमान मंदिर पर शनिवार की दोपहर को मांस के कुछ टुकड़े पाए गए थे.

मंदिर में दर्शन करने वाले लोगों ने मांस का टुकड़ा देखा तो उन्होंने सिकंदरपुर बेल्थार हाइवे को बंद कर दिय़ा. लोग प्रोटेस्ट करने लगे.

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को ये आश्वासन दिलाया कि जिस किसी ने भी मंदिर में मांस के टुकड़े फेंके होंगे उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसके बाद ही प्रदर्शनकारियों ने हाइवे को खोला.

SHO दिनेश पाठक ने बताया कि अंबेर पांडे की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 295 (पूजा स्थल का अपमान) के तहत राम दयाल, राम निवास, कमलुद्दीन और मंजूर हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.