UP Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अंधविश्वास का एक अनोखा मामला सामने आया है. चौरीचौरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की अचानात मौत हो जाती है. उसी दौरान में गांव में 2 पुरुष और एक महिला पहुंची थी जो अपने आपको तांत्रिक कह रहे थे. उन्होंने कहा कि इस मुर्दे को हम जिंदा कर देंगे लेकिन इसके लिए पैसे लेंगे. इतना सुनते ही घरवालों को लगा कि व्यक्ति वापस से जिंद हो जाएगा तो वो पैसा देने के लिए राजी हो गए.
इसके बाद तीनों तांत्रिकों ने तंत्र-मंत्र शुरू किया. कई घंटों तक वह मृत शरीर के साथ खिलवाड़ करते रहे लेकिन उसमें आत्मा वापस नहीं लौटी. तंत्र-मंत्र का असर न होते देख किसी ने इसकी जानकारी चुपके से पुलिस को दे दी. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
चौरीचौरा थाना क्षेत्र के छोटकी बरही गांव के रहने वाले 48 वर्षीय लोरिक नाम का एक शख्स कई दिनों से बीमार चल रहा था. अचानक शनिवार की रात उसकी तबियत ज्यादा खराब हो गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. घरवालों अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. तभी तीन अजनबी लोग आते, जिसमें एक महिला और दो पुरुष थे. वो दावा करते हैं कि वह तीनों अपने तंत्र-मंत्री की शक्ति से इस मुर्दे को जिंदा कर देंगे.
इतना ही नहीं तांत्रिकों ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई मुर्दों को जिंदा किया. लेकिन इसके लिए खर्चा देना पड़ेगा. घरवालों को लगा कि सही है. उन्होंने पैसे देने की हामी भर दी.
तांत्रिकों ने एक पुस्तक निकाली और पढ़ना शुरू किया. इसके बाद उन्होंने शव के ऊपर पानी व फूल डाले. तंत्र-मंत्र पढ़ते उन्हें दो घंटे से ज्यादा हो गए लेकिन मृतक शरीर में कोई हरकत नहीं हुई. दूसरी ओर गांव में भीड़ जमा हो गई. भीड़ को ये सब फर्जी लगा तो किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
मौके पर पहुंची पुलिसे ने तीनों तांत्रिकों को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही घरवालों को समझाया भी कि यह सब ढोंग है. ये सब फर्जीवाड़ा है. इस संबंध में एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि छोटकी बरही गांव से इस तरह की सूचना मिलने पर पुलिस को भेजकर तांत्रिकों को गिरफ्तार करवाया गया. क्योंकि गांव में काफी भीड़ जमा हो गई थी ऐसे में शांति भंग होने की आशंका थी. इसीलिए ये कार्रवाई करनी पड़ी.