menu-icon
India Daily

जूस में पेशाब मिलाकर बेच रहा था दुकानदार, अब पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

Ghaziabad :यूपी के गाजियाबाद में एक जूस विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह जूस में पेशाब मिलाकर ग्राहकों को बेचा करता था. पुलिस ने इस मामले में उसके दुकान पर काम करने वाले एक 15 वर्षीय नाबालिग को भी गिरफ्तार किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
UP News Ghaziabad
Courtesy: @gharkekalesh

Ghaziabad: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने जूस विक्रेता को कथित तौर पर जूस में पेशाब मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार वह ग्राहकों को देने वाले जूस में अपना यूरिन मिलाया करता था. इस मामले में स्टॉल पर काम करने वाले 15 वर्षीय एक लड़के को भी हिरासत में लिया गया है. फिलहाल, उसे गिरफ्तार करके आगे की जांच और कार्रवाई की जा रही है. 

इस घटना का पता तब चला जब कुछ लोगों ने दुकान के मालिक को फलों के जूस में पीले रंग का तरल पदार्थ मिलाते हुए देखा. देखते ही देखते दुकान के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने विक्रेता की पिटाई शुरू कर दी.

आरोपी के दुकान से मिली यूरिन से भरी बोतल

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के खिलाफ कई ग्राहकों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह जूस में इंसानों का पेशाब मिलाकर बेचता है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जूस वालो को गिरफ्तार किया. 

एसीपी अंकुर विहार भास्कर ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी की पहचान आमिर के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस उसके दुकान पर पहुंची. वहां पर पुलिस को यूरिन से भरा प्लास्टिक का एक केन मिला.

पुलिस ने बताया कि यूरिन से भरे केन के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. उसने पुलिस को बताया कि आसपास पेशाब करने के लिए कोई जगह नहीं थी इसलिए उसने प्लास्टिक की बोतले रखीं थी. 

तेलंगाना से इसी तरह का मामला आया था सामने

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इस तरह के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं. इस तरह से खाने-पीने की और भी चीजों में ग्राहकों को दिया जाता है. बहुत से दुकानदार ऐसें होते हैं जो खाद्य सामाग्री में केमिकल मिलाकर बेचकर मोटा पैसा कमाते हैं. इसी तरह का मामला तेलंगाना से आया था. एक आइसक्रीम विक्रेता को हस्तमैथुन करने और फालूदा के कंटेनर में वीर्य मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.  लोगों द्वारा रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद विक्रेता को पुलिस के हवाले कर दिया गया था.