प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोएडा यात्रा, सेमीकॉन इंडिया का करेंगे उद्घाटन, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा.

Social Media
India Daily Live

इंडिया एक्सपो मार्ट में शुरू होने वाले तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया-2024 का बुधवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उद्धाटन करेंगे. इस इवेंट में दुनिया की 26 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए मार्गों में परिवर्तन की योजना बनाई है. मालवाहक वाहनों पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक प्रतिबंध रहेगा, आवश्यक मालवाहक वाहनों को छूट दी गई है और अन्य के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं.

पुलिस उपायुक्त (यातायात) यमुना प्रसाद ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आसपास के मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा. दूध, सब्ज़ियाँ और मेडिकल सप्लाई ले जाने वाले ज़रूरी सामान के वाहनों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.

उन्होंने कहा, विशिष्ट अतिथियों के आने की संभावना के कारण भारी माल वाहन (HGV), मध्यम माल वाहन (MGV) और हल्के माल वाहन (LGV) सुबह 7 बजे से रात 11 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे और आस-पास के मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे. इन वाहनों को चिल्ला बॉर्डर, डीएनडी फ़्लाईवे और कालिंदी कुंज जैसे वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा जो NH 9/24 और फिर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर बढ़ेंगे.

ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट में जाने वाले लोगों के लिए जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी

  • नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से आने वाले लोग गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोल चक्कर तक जाएंगे और नासा पार्किंग में पार्क करेंगे.
  •  परी चौक से आने वाले वाहन एलजी राउंडअबाउट से शारदा राउंडअबाउट तक जाएंगे और नासा पार्किंग में पार्क होंगे.
  • यदि नासा पार्किंग पूरी तरह भर गई है, तो केसीसी, जुबिलेंट और यूनाइटेड कॉलेज परिसरों में वैकल्पिक पार्किंग उपलब्ध होगी. कार्यक्रम के बाद, दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों को शारदा राउंडअबाउट, एलजी राउंडअबाउट, साकीपुर राउंडअबाउट, तिलपता राउंडअबाउट, किसान चौक/दादरी से एनएच-24/09 की ओर जाने के लिए निर्देशित किया जाएगा.
  • ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर जाने वाले लोग शारदा राउंडअबाउट, एलजी राउंडअबाउट, परी चौक, होंडा सीएल चौक और सिरसा राउंडअबाउट से होकर आगे बढ़ेंगे.
  • ग्रेटर नोएडा स्थित एक्सपो मार्ट में जाने वाले लोगों को भी विशिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.
  • चिल्ला रेड लाइट से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा.
  • डीएनडी से एक्सप्रेसवे के जरिए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले ट्रैफिक को इस ओर डायवर्ट किया जाएगा. रजनीगंधा चौक सेक्टर16. यह यातायात एम.पी.-01 मार्ग एवं डी.एस.सी. मार्ग से गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • कालिंदी बॉर्डर से एक्सप्रेसवे होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात एमपी-03 मार्ग एवं डीएससी मार्ग से गंतव्य की ओर जा सकेगा.
  • सेक्टर 37 से एक्सप्रेस-वे होते हुए ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 44 गोल चक्कर से डबल सर्विस रोड पर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात डीएससी मार्ग से डबल सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा.
  • परीचौक से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सूरजपुर से ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगा.
  • सूरजपुर से परीचौक की ओर जाने वाले यातायात को एल.जी. गोलचक्कर से 130 मीटर रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • पी-3 गोलचक्कर से परीचौक होते हुए सूरजपुर/ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ओर जाने वाले यातायात को पी-3 गोलचक्कर से स्वर्ण नगरी गोलचक्कर की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात 130 मीटर रोड से होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा.
  • आगरा से नोएडा आने वाला यातायात हिंडन कट से सेक्टर 151 की ओर डबल सर्विस रोड होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.
  • ग्रेटर नोएडा से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के माध्यम से नोएडा की ओर जाने वाले यातायात को चरखा गोल चक्कर से सेक्टर 94 की ओर डायवर्ट किया जाएगा. यह यातायात सेक्टर 37 होते हुए महामाया फ्लाईओवर से अपने गंतव्य तक जा सकेगा.
  • जीआईपी से फिल्मसिटी फ्लाईओवर होते हुए डीएनडी की ओर जाने वाले ट्रैफिक को फिल्मसिटी फ्लाईओवर के नीचे यू-टर्न लेकर डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक डीएससी रूट और एलिवेटेड रूट से गंतव्य की ओर जा सकेगा.
  • रजनीगंधा की तरफ से डीएनडी फ्लाईओवर होते हुए दिल्ली की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को रजनीगंधा चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक न्यू से गंतव्य की तरफ जा सकेगा.अशोक नगरडीएससी मार्ग के माध्यम से सीमा.
  • गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से सेक्टर 14ए फ्लाईओवर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले ट्रैफिक को गोलचक्कर चौक से डायवर्ट किया जाएगा. यह ट्रैफिक डीएससी रूट से न्यू अशोक नगर बॉर्डर से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगा.
  • पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद किसी भी वाहन को एक्सपो मार्ट की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी जानकारी के लिए, यातायात पुलिस ने 9971009001 पर एक हेल्पलाइन जारी की है.