PM Modi Visits Varanasi For 50th Time: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के 50वें दौरे पर आ रहे हैं, जहां वह एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और शहरी व ग्रामीण विकास को गति देने वाली कई अहम परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कुल ₹3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के अनुसार, इन परियोजनाओं में 25 योजनाएं अकेले बिजली आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हैं, जिनकी कुल लागत ₹2,250 करोड़ है. इनमें 15 नए पावर सबस्टेशन का निर्माण, नए ट्रांसफॉर्मरों की स्थापना और 1,500 किलोमीटर नई बिजली लाइनों का बिछाना शामिल है. इनमें चौकाघाट के पास बनने वाला 220 केवी का नया सबस्टेशन खास आकर्षण का केंद्र होगा, जिससे वाराणसी को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान हवाई अड्डे के विस्तार से जुड़ी योजनाओं पर भी काम शुरू होगा. इसमें एक सुरंग (टनल) का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे भविष्य में बेहतर कनेक्टिविटी और विस्तार में सहूलियत होगी.
प्रमुख परियोजनाएं जिनका उद्घाटन या शिलान्यास होगा
- पिंडरा में एक पॉलिटेक्निक कॉलेज
- एक सरकारी डिग्री कॉलेज
- 130 पेयजल परियोजनाएं
- 100 नए आंगनबाड़ी केंद्र
- 356 पुस्तकालय
- चार ग्रामीण सड़कें
- पुलिस लाइन में एक ट्रांजिट हॉस्टल
- चौकाघाट में नया 220 केवी सबस्टेशन
- रामनगर में पुलिस बैरक
- शास्त्री घाट व सामने घाट पर परियोजनाएं
- तीन नए फ्लाईओवर की आधारशिला
- शिवपुर व यूपी कॉलेज में दो स्टेडियम
प्रधानमंत्री मोदी रोहनिया के मेहंदीगंज में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. भीषण गर्मी और ट्रैफिक को देखते हुए, यह कार्यक्रम शहर सीमा से बाहर रिंग रोड पर आयोजित किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोग आसानी से पहुंच सकें.
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल ने कैंट कैंप कार्यालय में हुई ब्रीफिंग में बताया कि सुरक्षा के लिए छह एसपी, आठ अतिरिक्त एसपी, 33 सीओ और लगभग 4,000 पुलिस, पीएसी और अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात रहेंगे.
वीआईपी रूट और आस-पास की छतों पर फोर्स की तैनाती होगी और ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी. पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पॉइंट पर मोबाइल फोन का प्रयोग न करने और आईडी व ड्यूटी कार्ड के साथ पूर्ण वर्दी में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सियों का प्रयोग भी किया जाएगा.