menu-icon
India Daily

देह व्यापार में धकेलने की कोशिश, 5 लड़कों ने युवती के साथ किया गैंगरेप

पीलीभीत में युवती से दुष्कर्म और देह व्यापार का मामला सामने आया है. दिल्ली से नौकरी के बहाने लाई गई युवती को बंद मकान में जबरन देह व्यापार के लिए मजबूर किया गया. विरोध करने पर पांच लोगों ने दुष्कर्म किया. किसी तरह भागकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pilibhit News

Pilibhit News: पश्चिम बंगाल की एक लड़की के साथ पीलीभीत में एक दर्दनाक घटना हुई है. इस लड़की को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली से पीलीभीत बुलाया गया और फिर उसे पीलीभीत बुलाया गया और देह व्यापार यानी प्रोस्टीटूशन के लिए मजबूर किया गया. जब महिला ने विरोध किया तो उसके साथ गैंगरेप किया गया. युवती किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

पीड़िता के अनुसार, दिल्ली में उसकी मुलाकात संजू शाह नामक व्यक्ति से हुई. संजू ने अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर उसे पीलीभीत बुलाया. यहां उसकी राज नाम के लड़के से मुलाकात कराई गई, जिसके बाद सलमान नाम के लड़के ने उसे घर में कैद कर लिया.

कराना चाहते थे देह व्यापार: 

लड़की ने आरोप लगाया है कि संजू और सलमान ने उसे जबरदस्ती देह व्यापार में धकेलने की कोशिश की. फिर जब उसने ऐसा करने से मना किया तो उसे जान से मार दिए जाने की धमकी दी गई. इसके बाद राज, मुस्ताक और राजू लोधी को बुलाया गया, जिन्होंने बारी-बारी से लड़की के साथ रेप किया. 

मारपीट कर किया शोषण: 

पीड़िता ने बताया कि सलमान भी लगातार उसका रेप करता रहा. 8 फरवरी की रात सलमान और मुस्ताक ने उसे बुरी तरह पीटा, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई. फिर अगली सुबह मौका पाकर वह किसी तरह भागने में सफल रही और सीधे पुलिस स्टेशन पहुंची. लड़की की शिकायत पर संजू शाह, राज, सलमान, मुस्ताक और राजू लोधी के खिलाफ रेप, देह व्यापार और मारपीट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले की जांच की जा रही है.