Jammu and Kashmir Election: इस समय जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, ऐसे में सभी पार्टियों के नेता प्रचार में जुटे हुए हैं. वहीं बीजेपी के तरफ से सीएम योगी जोर-सोर से प्रचार कर रहें है.इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस, नेशनल कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को लेकर कहा, 'ये सभी राजनीतिक हितों के लिए पारिवारिक झगड़े, भ्रष्टाचार और आतंकवाद को बढ़ावा देते है .'
धरती के स्वर्ग को सांप्रदायिक दंगे का गोदाम बनाया - सीएम योगी
सीएम ने इस रैली में संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस-एनसी और पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के हाथों में तमाशा थमा दिया.सीएम ने आगे सवाल पूछते हुए कहा कि किसने धरती के स्वर्ग जम्मू-कश्मीर को सांप्रदायिक दंगे का गोदाम बना दिया.इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने मिलाकर इसका शोषण किया और परिवारवाद को भी बढ़ावा दिया है.
अनुच्छेद 370 व 35-A हटा,
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 27, 2024
जम्मू-कश्मीर तेजी से आगे बढ़ा... pic.twitter.com/LsUCfCQOEi
सीएम ने आगे कहा कि पीडीपी, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस वो पापी है जिन्होंने अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण पर खून की नदियां बहाने की बात करते थे.
370 हटने से हुआ विकास
इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए हटने से यहां विकास हुआ.जम्मू आतंकी राज्य से पर्यटन राज्य में बदल गया है.इसके बाद यहां IIT, IIM, AIIMS और हाईवे बन रहे है. साथ ही भारत का सबसे ऊंचा और सबसे बड़ा पुल भी जम्मू-कश्मीर में बन रहा है. नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी ने यहां के युवाओं के हाथों में टैबलेट की जगह तमंचा दिया था ." यूपी का उदाहरण देते हुए सीएम ने कहा, 'आप उत्तर प्रदेश में डबल इंजन सरकार का काम देख सकते हैं.सीएम ने कहा, 'अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बना है.पिछले 7.5 साल में एक भी दंगा नहीं हुआ है .'