'पापा ड्रम में हैं', 6 साल की मासूम ने पड़ोसियों से किया था जिक्र, अब सौरभ की मां ने पोती को लेकर किया बड़ा दावा
मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. अब सौरभ की मां रेणु देवी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी छह साल की पोती को इस हत्याकांड के बारे में पता था.

'Papa is in the drum': मेरठ के मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत हत्याकांड में नया मोड़ सामने आया है. अब सौरभ की मां रेणु देवी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी बहू मुस्कान के माता-पिता को इस जघन्य अपराध की पहले से जानकारी थी. लेकिन उन्होंने इसे छिपाने की कोशिश की.
रेणु देवी ने मुस्कान के माता-पिता द्वारा पुलिस को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'सच्चाई ये है कि मुस्कान की मां को 18 मार्च से पहले ही अपराध के बारे में पता था. लेकिन उन्होंने पुलिस को जानकारी सिर्फ इसलिए दी क्योंकि उन्हें डर था कि अगर सच्चाई सामने आई, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो सकती है.'
कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस को दी गई सूचना
पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने मिलकर 4 मार्च को सौरभ राजपूत की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद दोनों ने शव के टुकड़े किए और एक ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया.
बेटी को भी थी हत्या की जानकारी : सौरभ की मां
सौरभ की मां ने यह भी दावा किया कि उनकी छह साल की पोती को इस हत्याकांड के बारे में पता था. रेणु देवी के मुताबिक, 'हमें कुछ लोगों से जानकारी मिली है कि हमारी पोती बार-बार कह रही थी 'पापा ड्रम में हैं'.'
इस दावे ने मामले को और संवेदनशील बना दिया है. इससे संकेत मिलता है कि मासूम बच्ची इस खौफनाक वारदात की चश्मदीद हो सकती है.
पुलिस का बयान
मेरठ पुलिस के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, 'जब मुस्कान अपने माता-पिता को घटना की कहानी सुना रही थी, तब लड़की भी वहां मौजूद रही होगी. लेकिन उसे इस बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी.'
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 18 मार्च को मुस्कान ने अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर पुलिस के पास गए थे.