menu-icon
India Daily

Crude Oil: UP में स्वतंत्रता सेनानी की जमीन पर तेल का भंडार, ONGC को मिली बड़ी सफलता

UP Crude Oil: ONGC बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के परिवार से पट्टे पर ली गई भूमि पर कच्चे तेल की खोज में जुटी हुई है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Up Crude Oil
Courtesy: Social Media

UP Crude Oil: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सागरपाली गांव के पास कच्चे तेल का एक बड़ा भंडार मिलने की खबर सामने आई है. यह खोज स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडे के परिवार की जमीन पर हुई है, जहां ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) ने खुदाई का काम शुरू कर दिया है.

बता दें कि गंगा बेसिन में तीन महीने तक किए गए गहन सर्वेक्षण के बाद 3,000 मीटर की गहराई पर तेल भंडार की मौजूदगी की पुष्टि हुई है. ONGC ने पांडे परिवार से तीन साल के लिए साढ़े छह एकड़ जमीन लीज पर ली है, जिसके लिए सालाना 10 लाख रुपये दिए जाएंगे. खुदाई कार्य जोरों पर है और अप्रैल के अंत तक पूरा होने की संभावना है.

वहीं बता दें कि ओएनजीसी ने तीन साल तक बलिया से प्रयागराज तक गंगा बेसिन में कई सर्वे किए. सभी सर्वे से पता चला कि बेसिन में बड़े तेल और गैस भंडार मौजूद हैं, जो देश को कच्चे तेल और गैस में आत्मनिर्भर बना सकते हैं. 

गंगा बेसिन में फैला हो सकता है तेल भंडार

अगर इस खुदाई से कच्चे तेल का उत्पादन शुरू होता है, तो ONGC आसपास के अन्य जगहों पर भी इसी तरह के कुएं खोदेगी. इससे प्रयागराज के फाफामऊ तक फैले 300 किमी के क्षेत्र में किसानों की जमीन की कीमतें आसमान छू सकती हैं.

भारत में कच्चे तेल के भंडार

बताते चले कि अप्रैल 2021 तक भारत में लगभग 587.335 मिलियन मीट्रिक टन कच्चे तेल का भंडार था, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान पश्चिमी अपतटीय क्षेत्रों, असम और गुजरात का रहा है. ONGC भारत में तेल उत्पादन का प्रमुख स्तंभ है और मुंबई हाई सहित कई बड़े क्षेत्रों की खोज कर चुका है.