menu-icon
India Daily

नोएडा में शराब प्रेमियों के लिए ऑफर, ठेकों पर मिल रही एक पर एक फ्री बोतल

इस ऑफर की जानकारी मिलते ही शहर के कई शराब ठेकों पर भीड़ उमड़ पड़ी. कई स्थानों पर ग्राहक लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग तो भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर रहे हैं, ताकि वे इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकें.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Noida News
Courtesy: Social Media

नोएडा में शराब प्रेमियों के लिए एक खास ऑफर है. ‘एक बोतल के साथ एक बोतल मुफ्त’ स्कीम के चलते शराब की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. इस डील का लाभ उठाने के लिए लोग बड़ी मात्रा में शराब की खरीदारी कर रहे हैं. दरअसल, यह ऑफर मार्च के आखिरी दिनों में विशेष रूप से पेश किया गया है, क्योंकि 31 मार्च 2025 को वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है. उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के नियमों के तहत, ठेकों पर बची हुई शराब को अगले वित्तीय वर्ष में नहीं बेचा जा सकता. ऐसे में दुकानदार स्टॉक खत्म करने के लिए आकर्षक छूट और ऑफर दे रहे हैं.  

इस ऑफर की जानकारी मिलते ही शहर के कई शराब ठेकों पर भीड़ उमड़ पड़ी. कई स्थानों पर ग्राहक लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. कुछ लोग तो भारी मात्रा में स्टॉक जमा कर रहे हैं, ताकि वे इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकें.  बढ़ती भीड़ और अव्यवस्था को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी सतर्क हो गई है.

31 मार्च के बाद बची हुई शराब खपाने का निर्देश

आबकारी विभाग ने भी ठेकों को यह स्पष्ट कर दिया है कि 31 मार्च के बाद बची हुई शराब को सरकारी खाते में जमा कराना होगा और उसकी बिक्री नहीं की जा सकेगी. इसी कारण दुकानदार अपने स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए तरह-तरह के ऑफर पेश कर रहे हैं. शराब प्रेमियों के लिए यह ऑफर बेहतरीन है. लोग शराब खरीदने के लिए ठेकों पर उमड़ पड़े हैं. 

कई ग्राहक इस मौके का लाभ उठाने के लिए अपनी पसंदीदा ब्रांड्स की शराब की पेटियां तक खरीद रहे हैं. हालांकि, प्रशासन की ओर से यह अपील भी की जा रही है कि लोग संयम बनाए रखें और नियमों का पालन करते हुए खरीदारी करें.