नोएडा के इस प्राइवेट स्कूल में नर्सरी की छात्रा का 'डिजिटल रेप', आरोपी गिरफ्तार; ऐसे हुआ मामले का खुलासा

आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाय बच्ची की क्लास टीचर ने पीड़ित को ही डरा-धमकाकर  उसे घर पर कुछ नहीं बताने को कहा. मामला तब सामने आया जब 8 अक्टूबर को बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत की.

social media
Santosh Pathak

Noida Crime: सेक्टर-27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि अभी हाल ही में स्कूल में एक शर्मनाक घटना समाने आई है. स्कूल में नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ डिजिटल रेप हुआ है. हद तो तब हो गई जब स्कूल प्रशासन व टीजर ने पुलिस को सूचना देने के बजाय घटना को छिपाने का प्रयास किया.

एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने बताया कि थाना सेक्टर-20 पर पंजीकृत मु0अ0सं0 335/2024 में विवेचना के दौरान जुटाए गए सबूतों में पाया गया कि स्कूल के कार्यालय प्रशासक/सुरक्षा पर्यवेक्षक दयामय महतो तथा पीड़िता बच्ची के क्लास टीचर मधु मेनघानी ने घटना को छिपाने का काम किया है. घटना को छुपाने का दोषी पाये जाने पर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है एवं आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.

क्या था पूरा मामला
स्कूल में काम करने वाले निठारी गांव निवासी नित्यानंद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने नर्सरी क्लास की बच्ची के साथ यह घिनौना काम किया. आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाय बच्ची की क्लास टीचर ने पीड़ित को ही डरा-धमकाकर  उसे घर पर कुछ नहीं बताने को कहा. मामला तब सामने आया जब 8 अक्टूबर को बच्ची ने पेट दर्द की शिकायत की.

जब उसके माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए, तब उन्हें पता चला कि बच्ची के साथ कुछ गलत हुआ है. इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 अक्टूबर को मुख्य आरोपी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया. वह स्कूल में हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था. 

पुलिस ने दिया कड़ी कार्रवाई का आश्वासन 
नोएडा एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के दौरान यह पता चला कि स्कूल प्रशासन ने भी इस मामले में गलती की है. इसलिए क्लास टीचर मधु मेनघानी और स्कूल के कार्यालय प्रशासक दयामय महतो को भी गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

घटना को छिपाने में लगा रहा स्कूल और पुलिस
नोएडा के कैंब्रिज स्कूल में यह घटना 9 अक्तूबर को घटी थी लेकिन पुलिस और स्कूल इस घटना को छिपाता रहा. जब अभिभावक ने थाना 20 जाकर शिकायत दर्ज कराई, तब जाकर पुलिस एक्टिव हुई, जबकि स्कूल प्रशासन आज भी इस घटना को मानने से इनकार कर रहा है.

क्या होता है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप का मतलब वर्जुअली रेप या यौन उत्पीड़न से बिल्कुल भी नहीं है.  डिजिटल रेप वह अपराध है जिसमें किसी की मर्जी के बिना उसके साथ हाथ या पैर की उंगलियों या अंगूठे से जबरदस्ती पेनेट्रेश किया जाता है. डिजिटल रेप में डिजिट शब्द का अर्थ इंग्लिश के फिंगर, थंब या पैर के अंगूठे से है.