Chhaya Sharma Swiggy Incident: नोएडा में एक अजीब घटना सामने आई है. एक महिला ने दावा किया है कि उसने नवरात्रि के दौरान वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन उसे गलती से नॉन-वेज बिरयानी मिल गई. इस बात से नाराज होकर महिला ने एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला, जिसका नाम छाया शर्मा है, ने रोते हुए एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में उसने कहा कि रेस्टोरेंट ने जानबूझकर उसे नॉन-वेज खाना भेजा. छाया ने बताया कि उसने स्विगी ऐप से लखनऊवी कबाब पराठा नाम के रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी मंगवाई थी. जब उसे ऑर्डर मिला, तो उसने दो-तीन बाइट खाईं, जिसके बाद उसे पता चला कि वह नॉन-वेज खा रही है.
वीडियो में छाया हिंदी में कहती है, 'मैं एक शुद्ध शाकाहारी महिला हूं, और इन्होंने मुझे नवरात्रि में यह नॉन-वेज बिरयानी भेज दी. यह जानबूझकर किया गया है. जिसने भी यह किया है, उसने जानबूझकर किया है. जब मैंने वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, तो यह नॉन-वेज कैसे भेज सकते हैं?' हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि महिला का दावा सच है या नहीं.
Chhaya Sharma from Greater Noida ordered veg biryani from Swiggy during Navratri. But she got chicken biryani.
After eating some spoons she saw the meat piece. While she is pure vegetarian.
The owner of Lucknowi Kabab Paratha restaurant is arrested.#Navratri2025 #marketcrash pic.twitter.com/LJ4lwskKvw
— Barbarik (@Sunny_000S) April 7, 2025
छाया का यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से फैल गया है. इंस्टाग्राम और एक्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसे लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग बहुत गुस्सा हो रहे हैं, जबकि कुछ लोग यह सोच रहे हैं कि पुलिस ने सिर्फ एक गलती के लिए रेस्टोरेंट मालिक को क्यों गिरफ्तार किया. इस मामले पर अभी तक स्विगी का कोई बयान नहीं आया है. हमने स्विगी से संपर्क किया है और जैसे ही उनका जवाब आएगा, हम आपको जानकारी देंगे.
यह घटना लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कुछ लोग महिला के साथ सहानुभूति दिखा रहे हैं और रेस्टोरेंट की गलती को गंभीर मान रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक गलती हो सकती है और इसके लिए मालिक को गिरफ्तार करना सही नहीं है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आ सकती है. यह देखना होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है.