IPL 2025

Noida Traffic Advisory: आंबेडकर जयंती पर नोएडा में कई मार्ग बंद, घर से निकलने से पहले पढ़ें रूट डायवर्जन

नोएडा में अंबेडकर जयंती के चलते ट्रैफिक डायवर्जन लागू है. परी चौक, डीएनडी और फिल्म सिटी मार्गों पर जाम की संभावना है. यात्रियों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सहायता के लिए 9971009001 पर संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.

Imran Khan claims
social media

Noida Traffic Advisory: डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों के चलते यातायात पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन योजना लागू की जाएगी.  

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने बताया कि आंबेडकर जयंती के दिन नोएडा स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल, शोभायात्राओं, जनसभाओं और सांस्कृतिक आयोजनों के चलते भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है. ऐसे में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है. यातायात पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए निर्धारित रूट डायवर्जन का पालन करें और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.  

इन रूट्स का पालन करें

- परी चौक से दिल्ली की ओर जाने वाला मार्ग – यदि यहां यातायात का दबाव अधिक रहता है, तो परी चौक से आने वाले भारी वाणिज्यिक वाहनों को चरखा गोलचक्कर सेक्टर 94 से होकर कालिंदी कुंज के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.  

- महामाया फ्लाईओवर से डीएनडी व चिल्ला मार्ग – यहां ट्रैफिक बढ़ने की स्थिति में, परी चौक से आने वाला यातायात सेक्टर 37 की ओर बने लूप से बोटैनिकल गार्डन बस अड्डा होते हुए आगे भेजा जाएगा.

- दलित प्रेरणा स्थल गेट नंबर 2 (बर्ड फीडिंग प्वाइंट) – डीएनडी और चिल्ला मार्ग पर दबाव होने की दशा में, वाहन सेक्टर 18 के लिए बने लूप (फिल्मसिटी फ्लाईओवर) से होकर अट्टापीर चौक होते हुए रजनीगंधा चौक की दिशा में भेजे जाएंगे.  

- जीआईपी सेक्टर 18 अंडरपास से आने वाला यातायात – फिल्मसिटी फ्लाईओवर की ओर जाने वाले वाहन यूटर्न लेकर सेक्टर 18, अट्टापीर चौक, रजनीगंधा चौक के रास्ते से भेजे जाएंगे.  

- मयूर विहार, चिल्ला से परी चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर – यदि डीएनडी फ्लाईओवर के नीचे से लेकर फिल्मसिटी फ्लाईओवर तक ट्रैफिक का दबाव बढ़ता है, तो वाहन सेक्टर 15ए व 14ए फ्लाईओवर से होकर सेक्टर 15 सिग्नल लाइट के रास्ते रजनीगंधा चौक भेजे जाएंगे.  

पुलिस की अपील

डीसीपी ट्रैफिक लखन सिंह यादव ने कहा, 'नागरिकों से अनुरोध है कि वे रूट डायवर्जन का पालन करें और किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा सुझाए गए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.'

India Daily