IPL 2025

पढ़ाई की पर नहीं मिली नौकरी, फिर करने लगा धोखाधड़ी

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा साइबर क्राइम सेल, थाना सैक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर को सूचित किया गया था कि उनकी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट बनायी गयी थी.

Social Media

नोए़डा थाना सेक्टर 58 पुलिस ने फर्जी वेबसाइट बनाकर भारतीय तटरक्षक बल (ICG ) की भर्ती प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने वाला 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. थाना सैक्टर-58, पुलिस व साईबर टीम द्वारा दिनांक 17.03.2025 को भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard & ICG ) की आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वाले अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र बहादुर सिंह, निवासी गांव नानपुर, थाना किरावली, जनपद आगरा को पूछताछ के दौरान थाना सेक्टर 58 से हिरासत में लिया गया है.

भारतीय तटरक्षक बल द्वारा साइबर क्राइम सेल, थाना सैक्टर-58, नोएडा गौतमबुद्धनगर को सूचित किया गया था कि उनकी आधिकारिक भर्ती वेबसाइट की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट बनायी गयी थी.  

 जांच में पुलिस को पता चला कि अभियुक्त गौरव सिंह पुत्र बहादुर सिंह ने अपनी ई-मेल आईडी gouravsingh2333@gmail-com  का उपयोग कर और मोबाइल नंबर से फर्जी डोमेन खरीदकर उक्त वेबसाइट बनाई थी. 

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि वह पहले कोस्टगार्ड की तैयारी करता था उसने कई बार परीक्षा दी थी उसका सलेक्शन नही हो पाया अब वह ओवर ऐज हो गया था. उसने बताया कि मैने कोस्टगार्ड की फर्जी वेबसाई  आधिकारिक भर्ती वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-in/ की नकल कर एक फर्जी वेबसाइट https://joinindiancoastguard-cdac-co-in बनायी मैने इसको ऑन लाईन किया जैसे ही ऑन किया कुछ दिन यह वेबसाईट बन्द हो गयी.