menu-icon
India Daily

Noida News: टॉफी देने के बहाने 5 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की कोशिश, पुलिस से एनकाउंटर में पैर पर लगी गोली

Uttar Pradesh Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से एक खबर सामने आई है जहां टॉफी का लालच देकरजंगल की तरफ ले जाने का कोशिश करता है. लेकिन बच्ची के रोने पर लोगो को आता देखकर आरोपी मौके से भाग गया. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
auth-image
Reported By: Santosh Pathak
Uttar Pradesh Noida
Courtesy: Santosh Pathak

Uttar Pradesh Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां एक शख्स 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा होता है. आरोपी की पहचान राजा के नाम से हुई है जो संतोष कुमार का पुत्र है. आरोपी गलत नियत से 5 वर्ष की बच्ची को टॉफी का लालच देकर जंगल की तरफ ले जाने का प्रयास करता है. 

यह मामला  थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत का है. इस मामले को लेकर एसीपी प्रवीण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पास शिकायत मिली कि राजा पुत्र संतोष कुमार, वादिया की पुत्री जिसकी उम्र 5 वर्ष है उसे घर के बाहर से खेलते समय टॉफी का लालच देकर जंगल की तरफ ले जाने का कोशिश करता है. लेकिन बच्ची के रोने पर लोगो को आता देखकर आरोपी मौके से भाग गया. 

मामला किया दर्ज

इसके संबंध में प्राप्त सूचना के आधार पर केस रजिस्टर किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. एसीपी ने जानकारी दी कि confidential information के जरिए पुलिस देर रात जंगल पहुंची. लेकिन पुलिस जंगल की ओर गई तो आरोपी को इसका पता चल गया. 

आरोपी को मारी गोली

आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से घिरा देख, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी.गनीमत रही कि पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी. जवाब में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद हुआ है. अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.