Noida Crime: नोएडा थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा फर्जी कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों के साथ ठगी करने वाले 11 अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के सेक्टर-117 से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में 4 महिलाएं भी शामिल हैं. पुलिस पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के अनुसार, ये गैंग विदेशी लोगों के कम्प्यूटर्स/लैपटाप पर पॉपअप (वायरस) भेजकर कम्प्यूर्स/लैपटॉप को हैंग कर दिया जाता था एवं माइक्रोसॉफ्ट कस्टमर सपोर्ट बनकर सर्विस के नाम पर यूजर से वित्तीय ठगी की जाती थी. गिरफ्तार अभियुक्त विवेक के खिलाफ इसी संबंध में उत्तराखंड के देहरादून थाने में मामला दर्ज किया गया है.
गैंग के पास से 19 लैपटॉप, 20 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड, 6 माउस, 3 हेड फोन माइक, 12 लैपटॉप चार्जर, 1 डी लिंक, 1 टीपी लिंक और 1 वाई फाई राउटर जब्त किया गया है.
जब्त लैपटॉप का डेटा होगा चेक
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि इनके गैंग से बरामद किए गए सिस्टम ( लैपटॉप/कंप्यूटर) का डेटा चेक किया जाएगा ताकि इनकी पूरी कार्यप्रणाली से पर्दा उठ सके, तभी पता चल सकेगा कि इस गैंग को डेटा कहां से और कैसे मिलता था. इससे यह जानकारी भी सामने आ सकेगी कि गैंग ने अब तक कितने लोगों को ठगा है.
हवाला के जरिए भारत आता था पैसा
डीसीपी ने बताया कि ये लोग ठगी का पैसा गिफ्ट कार्ड और बिट क्वाइन के रूप में लेते थे जिसे कैश कराने के बाद हवाला के जरिए भारत में पैसा आता था. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस इसके माध्यम से ये जांच कर रही है कि हवाला के खेल में कौन कौन लोग शामिल है. पुलिस ने कहा कि सभी आरोपियों पर शिकंजा कर उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.