Noida Crime: नोएडा में एक वेयर हाउस में घुसकर लाखों रुपए के फोन चोरी करने वाले एक गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरप्तार कर लिया. आरोपियों ने 23 अगस्त को सेक्टर-69 के एक मोबाइल कंपनी के वेयरहाउस में चोरी की थी और लाखों रुपए के फोन चुरा लिए थे.
पुलिस ने किया जांच टीम का गठन
शनिवार को चेकिंग के दौरान थाना फेस-3 पुलिस की नजर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर पड़ी जिस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी. पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन रुकने के बजाय वे टीपीनगर से गढ़ी गोल चक्कर की तरफ भागने लगे.
एक बदमाश ने पुलिस पर किया फायर
थाना फेस-3 पुलिस द्वारा पीछा करने पर दोनों बदमाश अपनी मोटरसाइकिल सर्विस रोड पर ही छोड़कर ग्रीन बेल्ट में भागने लगे. उनमें से एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया. पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में एक बदमाश के पैर में गोली लगने एवं दूसरे बदमाश को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार गया.
पूछताछ में खुला मोबाइल चोरी का राज
पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनका एक साथी जिसका नाम रविन्दर उर्फ काले है, टीपीनगर की विभिन्न कंपनियों में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है, उसने रेकी के बाद अपने साथियों के साथ वेयर हाउस में चोरी की योजना बनायी गयी थी. पूर्व नियोजित योजना के तहत अभियुक्तों ने सेक्टर-69 के मोबाइल वेयर हाउस से मोबाइल फोन चोरी किये थे. रेकी के बदले में कुछ फोन रविन्दर उर्फ काले को भी दिये गये थे जोकि तिगरी थाना बिसरख का रहने वाला है.
चोरी के कुल 30 फोन बरामद
पुलिस ने एक टीम को रविन्दर उर्फ काले की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए रवाना किया गया. मौके से अभियुक्तों के कब्जे से वेयर हाउस से चोरी के कुल 30 मोबाइल फोन, एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार बरामद हुए. अभियुक्त रविन्दर उर्फ काले को भी गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 5 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं.