नोएडा में मोबाइल छीनकर भागने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक के पैर में लगी गोली
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान विजय (उम्र 25 वर्ष) निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके दूसरे साथी नौशाद उर्फ टोला (उम्र 22 वर्ष) निवासी मोरना, नोएडा को भी गिरफ्तार कर लिया.
नोएडा में राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले गिरोह के दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. नोएडा के एसीपी प्रथम ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-39 थाना पुलिस सेक्टर-44 के सामने चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एमिटी गोल चक्कर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी और सेक्टर-98 की तरफ भागने लगे.
एक बदमाश के पैर में मारी गोली
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया और जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. घायल बदमाश की पहचान विजय (उम्र 25 वर्ष) निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके दूसरे साथी नौशाद उर्फ टोला (उम्र 22 वर्ष) निवासी मोरना, नोएडा को भी गिरफ्तार कर लिया.
1 मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल, एक अवैध तमंचा बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल, 8 मोबाइल फोन और एक अवैध तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक, ये बदमाश राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे. इन बदमाशों ने नोएडा के कई इलाकों में मोबाइल छीनने की वारदातों को अंजाम दिया है.
पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील
नोएडा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सड़क पर चलते समय मोबाइल पर बात करते हुए सावधान रहें. अपने आसपास के लोगों पर नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
आरोपियों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने सदस्य शामिल हैं.