UP News: नोएडा पुलिस ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. युवक अधिकारी के बहाने लोगों पर रौब झाड़ता था. पुलिस ने उसके पास से भारतीय गुप्तर एजेंसी (RAW) का फर्जी आईकार्ड भी बरामद किया है. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के परगना जिले के निवासी इंद्रानील राय को सेक्टर 49 पुलिस थाना क्षेत्र के होशियारपुर गांव से गिरफ्तार किया है. युवक यहां के एक होटल में ठहरा हुआ था. आरोपी की उम्र 55 साल बताई गई है.
पुलिस के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 51 के एक होटल में इन्द्रानील नाम का शख्स अपने परिवार के साथ ठहरा हुआ था. चेकआउट के बाद होटल मैनेजर ने किराया मांगो तो वह अपने आपको साल 2000 बैच का आईपीएस अधिकारी बताने लगा. इसके बाद उसने कहा कि वह देश की खुफिया एजेंसी रॉ में काम करता है. फर्जी आईडी दिखाकर पैसे न देने को होटल कर्मियों को अपने पद का रौब दिखा रहा था.
पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस फौरन क्वाडिस एच 22 सेक्टर 51 के नोएडा स्थित होटल पहुंची. इस दौरान शख्स के पास से दो फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि इन्द्रानील राय की उम्र उम्र 55 वर्ष है, वह पश्चिम बंगाल के नार्थ 24 परगना के पास बीएफ साल्ट लेक का रहने वाला है.