पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 हजार का इनामी बदमाश, मुठभेड़ में गोली लगने से हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती
Noida News: नोएडा पुलिस को कई दिनों से बदमाश अजय की तलाश थी. उसके ऊपर पुलिस ने 25 हजार रुयपे का इनाम भी रखा था. थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है.
Noida News: नोएडा पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को दबोच लिया है. बदमाश का नाम अजय बताया जा रहा है. थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अन्तर्गत गैंगस्टर एक्ट में वांछित बदमाश को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी. उसके ऊपर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस को देखकर वह भागने लगा. बचने के लिए उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. लिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया.
बदमाश अजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह इलाजरत है. फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में हैं. अजय गैंगस्टर एक्ट में थाना 39 में वांछित था. अभी तो आरोपी इलाजरत है. ठीक होने के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस को उसके पास एक तमंचा भी बरामद हुआ है.
ऐसे पकड़ा गया इनामी बदमाश
एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र बदमाश अजय के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित व इनामी बदमाश की तलाश हेतु चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था, तभी दिल्ली की तरफ से एक सफेद रंग की स्कूटी सवार व्यक्ति आता हुई दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकेने की कोशिश की गई लेकिन वह रुका नहीं.
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस के रोकने पर स्कूटी सवार शख्स तेज स्पीड करके एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा की तरफ भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान अजय उर्फ रामनिवास पुत्र रामेश्वर दयाल के रूप में हुई है. उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. अजय और इसके गैंग के अन्य सदस्य बड़े-बड़े घरों में चोरी करते हैं.